Barh Fire News: बिहार के बाढ़ अनुमंडल स्थित अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा पंचायत वार्ड नंबर 5 के हरिजन टोली में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पांच झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. आग लगने से हजारों रुपये का सामान और अनाज स्वाहा हो गया. इस घटना में पांच मवेशी झुलस गए. पीड़िता आकाश देवी ने बताया कि खाना बनाते समय अचानक बिजली के तार से चिंगारी निकली, जिससे झोपड़ी में आग फैल गई. लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल हो गई. सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.