Samrat Choudhary Vs Tej Pratap Yadav: सम्राट चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा में लालू प्रसाद यादव के लिए अपराधी और लुटेरा शब्द का इस्तेमाल किया. इस पर तेज प्रताप यादव भड़क गए हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उस समय हम सदन में नहीं थे. अगर हम होते तो सम्राट चौधरी का बुखार उतार देते. तेज प्रताप यादव ने कहा कि भाजपा जो है, वह आरएसएस और गुंडों की पार्टी है. उनसे क्या ही उम्मीद की जा सकती है.