Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार को नई दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पप्पू यादव ने कहा कि संविधान से ही देश की संस्थाएं चलेंगी. सरकार संसद में बहस करने से भाग रही है. यदि हमारी आवाज को संसद में दबाई जाएगी तो हमलोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. जब सारे रास्ते बंद हो जाएंगे तो सबसे पहले हम लोगों को लोकसभा और विधानसभा सभी पदों से इस्तीफा देने की जरूरत है. जहां भी हम विपक्ष में हैं, वहां से इस्तीफा दे दें. पूरी दुनिया इस बात को देखेगी कि किस तरीके से लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा पैदा किया जा रहा है.