Nagmani Video: जफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय संकुल बिशनपुर कल्याण में नागमणि मिले की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों स्कूल में एक सांप देखा गया. जिसके बाद एक बच्ची कहीं से इस अनोखे पत्थर को लेकर स्कूल में अपनी एक शिक्षिका संजू कुमारी को दे दिया था. उस बच्ची ने बताया कि यह मुझे सांप ने दिया, जिसके बाद शिक्षिका ने उस पत्थर को अपने पास में रख लिया और अपने घर चली गई.
रिपोर्ट: मणितोष कुमार