Bokaro Video: बोकारो में लगातार हो रही बारिश के कारण चंदनकियारी प्रखंड के मोदीडीह पंचायत अंतर्गत जोरिया (छोटा नदी) का जलस्तर बढ़ गया. एक बाइक सवार युवक इस जोरिया के पानी के तेज बहाव में बहते बहते बाल-बाल बच गया. वह लकड़ी के अस्थाई पुल को पार करते समय फिसल गया. ग्रामीणों की माने तो यह स्थिति वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई स्थायी पुल नहीं बन पाया है. बरसात के दिनों में यह लकड़ी का पुल न केवल खतरनाक हो जाता है, बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में डालता है.
रिपोर्ट: मृत्युंजय मिश्रा