Lakhisarai Fire Video: बिहार के लखीसराय में सीएनजी टेम्पो में अचानक आग लग गई. घटना बड़हिया-रामपुर बाईपास की है. जहां एक सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि टेंपो समस्तीपुर से सवारी उतारकर बेगूसराय जिले के बीजूलिया गांव लौट रही थी. रास्ते में स्टेट हाईवे पर इंजन के पास अचानक आग लग गई, जिससे टेंपो में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते टेंपो पूरी तरह जलकर खाक हो गई. ड्राइवर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि उस समय टेंपो में कोई सवारी नहीं थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया. बता दें कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. देखें वीडियो.