Siwan Video: सीवान में बीच सड़क पर थानाध्यक्ष और बस खलासी के बीच धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व सराय ओपी थाना क्षेत्र के पी देवी मोड़ का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो दिखाई दे रहे पुलिस अधिकारी सराय ओपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं. हालांकि ZEE मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एक बस के खलासी को थाना की गाड़ी में बैठाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार बस खलासी बस को आगे पीछे कर रहा था, जिस वजह से सड़क पर जाम लग गई. उसी वक्त थानाध्यक्ष की गाड़ी वहां आ गई और बस के सामने रुक गई.
रिपोर्ट: अमित सिंह