Giriraj Singh Compared Lalu Yadav To A Crocodile: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. चुनावी साल में भाषा की मर्यादा भी टूटने लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद अध्यक्ष लालू यादव को लेकर बड़ा ही विवादित बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की तुलना मगरमच्छ से कर दी. उन्होंने कहा कि कहा कि लालू यादव अपने बेटे को सीएम बनाने का सपना मगरमच्छ की तरह देख रहे हैं लेकिन बिहार की जनता जान गई है कि अगर ये मगरमच्छ आएगा तो बिहार को खा जाएगा.