राजधानी रांची में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लोग छाते और स्कार्फ लेकर सड़कों पर निकलने लगे हैं. तेज धूप के साथ गर्म हवाएं भी चल रही हैं. ऐसे में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में तापमान और भी बढ़ेगा. अब भी शहर का तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इस गर्मी से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं. देखें रिपोर्ट.