मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत लाखों बहनों को विभिन्न त्योहारों के शुभ अवसरों पर सम्मानित किया गया. योजना की पहली किस्त रक्षाबंधन, दूसरी करम पर्व, और तीसरी नवरात्रि/दुर्गा पूजा के अवसर पर दी गई थी. अब चौथी किस्त छठ पूजा के पावन पर्व पर दी जाएगी, जिससे बहनें अपने परिवार के साथ त्योहार धूमधाम से मना सकेंगी.