Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के मनकौली में मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर बीते कई घंटे से एनआईए की टीम रेड रही है. बताया जा रहा है कि यह रेड AK-47 बरामदगी मामले में हो रही है. NIA की टीम सुबह 5 बजे कुढ़नी के मुखिया नन्द किशोर यादव उर्फ़ भोला राय के आवास पर पहुंची. बता दें कि हाल ही में मनकौली गांव के श्मशान से एक AK -47 बरामद की गई थी, इसमें मुखिया भोला राय के बेटे देवमुनी की भी गिरफ़्तारी हुई थी. देखें वीडियो.