बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने सांसद देवेशचंद ठाकुर के बयान को न सिर्फ सिरे से खारिज किया है बल्कि इसे गलत भी बताया है और उनके बयान पर सवाल भी उठाए हैं. नितिन नबीन ने कहा कि पिछली बार एनडीए गठबंधन ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं और इस बार 30 सीटें, यह सभी समुदायों के वोट की वजह से जीती हैं. नितिन नबीन से खास बातचीत की ज़ी मीडिया संवाददाता रजनीश ने.