Nawada Waterfall Video: नवादा के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत जलप्रपात में अचानक बाढ़ आ गई. जिसके बाद वहां मौजूद पर्यटकों में भगदड़ मच गई. वनकर्मियों और केयर टेकरों ने अनन-फानन में सभी पर्यटकों को झरना और कुंड से हटाने का काम किया, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे. वहीं वन विभाग के कर्मी रमेश कुमार और केयरटेकर जमुना पासवान ने बताया कि भीषण गर्मी रहने के कारण ककोलत में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही थी. अचानक आई मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई. स्नान कर रहे पर्यटकों को तेजी से बाहर निकाला गया. रमेश कुमार ने बताया कि बाढ़ आने पर सभी लोगों को सुरक्षित बचाया गया, जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया है. देखें वीडियो.