Bokaro Fight Video: झारखंड के बोकारो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दो गुट आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, कल झारखंड के राज्यपाल बोकारो दामोदर महोत्सव में आए थे, उन्ंही के सभा स्थल पर उदघोषक व पूर्व मुखिया से धक्का-मुक्की हो गई थी. हलांकि यह घटना राज्यपाल के जाने के चंद मिनटों बाद हुई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान मौके पर कई पुलिसकर्मी भी तैनात थे. पुलिस या पब्लिक जब तक कुछ समझ पाती, तभी बात बिगड़ गई. जिसके बाद पूर्व मुखिया एवं कार्यक्रम के उदघोषक के समर्थक उलझ गए और वहां का माहौल बिगड़ गया. देखें वीडियो.