Viral Video: आपके स्क्रीन पर नजर आ रहा ये वीडियो आपको एक कहवात की याद दिलाती होगी. जिसको राखे साईया मार सके ना कोई. दरअसल इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. रेलवे ट्रक के नीचे एक युवक है और इस युवक के ऊपर से गुजर रही ये मालगाड़ी. ये दृश्य भयावह तो जरूर है. लेकिन इस युवक के साथ कोई एसी बात नहीं होती है. इस वीडियो के बारे कहा जा रहा है कि ये गया के पहाड़पुर स्टेशन का है.