Sultanganj-Deoghar Connection: ऐसे तो गंगा देश के कई हिस्सों में प्रवाहित होती है, जिसका अपना महत्व है. लेकिन उत्तर की दिशा में प्रवाहित होने वाली गंगा का अलग महत्व है. जो उत्तरवाहिनि गंगा के नाम से जाना जाता है. वहीं उत्तरवाहिनि गंगा देश मे दो हिस्सों में प्रवाहित होती है. एक हरिद्वार में और एक भागलपुर के सुल्तानगंज में प्रवाहित होती है. ऐसे में देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक सुल्तानगंज के ही गंगा जल से होता है. इसके पीछे के रोचक तथ्य जानें इस वीडियो में. देखें वीडियो.