PM मोदी के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली राखी... यहां की मुस्लिम महिलाओं ने भेजा पैगाम
Advertisement
trendingNow12861880

PM मोदी के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली राखी... यहां की मुस्लिम महिलाओं ने भेजा पैगाम

Operation Sindoor Rakhi: पिछले कई सालों से मुस्लिम महिलाएं रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी को राखी भेजती रही हैं. इस बार राखियों के साथ एक पत्र भी भेजा जाएगा. जिसमें पीएम मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा.

PM मोदी के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली राखी... यहां की मुस्लिम महिलाओं ने भेजा पैगाम

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और पूरे देश में बहनों ने भाइयों के लिए राखी तैयार करना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में काशी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खास थीम वाली राखी बनाई है. यह राखी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित है और इसमें प्रधानमंत्री को देश की बेटियों की रक्षा के लिए धन्यवाद देने का भाव है.

अपने हाथों से विशेष राखियां तैयार की
असल में मुस्लिम महिला फाउंडेशन के बैनर तले मुस्लिम और हिंदू बहनों ने मिलकर अपने हाथों से ये विशेष राखियां तैयार की हैं. यह परंपरा कोई नई नहीं है. पिछले कई सालों से मुस्लिम महिलाएं रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी को राखी भेजती रही हैं. इस बार राखियों के साथ एक पत्र भी भेजा जाएगा. जिसमें तीन तलाक कानून खत्म करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा.

फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजनीन अंसारी ने बताया कि हम बहनें अपने हाथों से राखी बनाकर पीएम मोदी को भेज रही हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया और बेटियों के स्वाभिमान की रक्षा की. सिंदूर हमारे सम्मान का प्रतीक है और पीएम मोदी ने एक बड़े भाई की तरह इसकी कीमत समझी.

एकता और भाईचारे का संदेश 
फाउंडेशन की सदस्य नजमा परवीन ने बताया कि हम यहां एकता और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम बहनें मिलकर राखी बना रही हैं. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इसे अपने हाथों पर बांधेंगे. उन्होंने तीन तलाक कानून खत्म कर हमारे सम्मान की रक्षा की है.

खुर्शीद बानो ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी हम अपने हाथों से बनी राखी पीएम मोदी को भेज रहे हैं. यहां खुशी का माहौल है. पीएम मोदी ने हर मोड़ पर बेटियों का साथ दिया है और हमें गर्व है कि हम उन्हें राखी भेज रही हैं. Ians Input

FAQs:

Q1: पीएम मोदी के लिए किस खास थीम पर राखी बनाई गई है?
Ans: मुस्लिम महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर थीम पर राखी तैयार की है.

Q2: राखी के साथ बहनें पीएम को क्या भेज रही हैं?
Ans: वे तीन तलाक कानून और ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद पत्र भेज रही हैं.

Q3: यह राखी किस संगठन की पहल पर बनाई गई?
Ans: मुस्लिम महिला फाउंडेशन के नेतृत्व में हिंदू-मुस्लिम बहनों ने मिलकर राखी बनाई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;