अमित शाह, योगी नहीं, मोदी के बाद इस नेता को बनना चाहिए PM, कांग्रेस के अंदर से किसने कहा ऐसा?
Advertisement
trendingNow12838642

अमित शाह, योगी नहीं, मोदी के बाद इस नेता को बनना चाहिए PM, कांग्रेस के अंदर से किसने कहा ऐसा?

Pm Modi: मोहन भागवत के बयान के बाद 75 साल रिटायरमेंट पर खूब चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता बता दिया है कि पीएम मोदी के बाद किसको प्रधानमंत्री बनना चाहिए.

अमित शाह, योगी नहीं, मोदी के बाद इस नेता को बनना चाहिए PM, कांग्रेस के अंदर से किसने कहा ऐसा?

75 Years Retirement: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरसंघ चालक ने हाल ही में 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट पर बड़ बयान दिया था. जिसके बाद उनके इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र से जोड़ा जाने लगा था. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी कि पीएम नरेंद्र मोदी की उम्र 75 साल होने वाली है, तो क्या मोहन भागवत ने उसी को नजर रखते हुए यह बयान दिया है? इसी बयान को आधार बनाते हुए अब कांग्रेस के एक नेता ने नए पीएम को नाम भी सुझा दिया है. 

गडकरी आम आदमी के नेता हैं

कर्नाटक कांग्रेस विधायर बेलूर गोपालकृष्ण ने कहा है कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र में के बाद रिटायर होते हैं तो उनके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि गडकरी ने देश में सड़कों और हाइवे के क्षेत्र में अच्छा काम किया है और वे आम लोगों के साथ खड़े रहते हैं. इसलिए वे प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं. गोपालकृष्ण ने कहा,'गडकरी आम आदमी के साथ हैं. उन्होंने देश के विकास के लिए अच्छा काम किया है. लोग उनकी सेवा और उनके स्वभाव को जानते हैं.'

RSS प्रमुख का बयान

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था,'75 साल की उम्र के बाद नेताओं को पद छोड़ देना चाहिए, ताकि दूसरों को मौका मिल सके.' नागपुर में एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में उन्होंने कहा था,'जब आप 75 के हो जाएं तो आपको रुक जाना चाहिए और नए लोगों को जगह देनी चाहिए.'

याद दिलाई येदियुरप्पा की घटना

इस दौरान कांग्रेस विधायक ने तंज कसते हुए कहा,'जब बीएस येदियुरप्पा 75 वर्ष के हो गए थे तो भाजपा ने उन्हें सीएम पद से हटने को कह दिया था, जबकि राज्य के अंदर येदियुरप्पा ने ही पार्टी को मजबूत किया था. येदियुरप्पा जी की आंखों में आंसू थे जब उन्हें हटाया गया. अब मोदी जी के लिए वही नियम क्यों नहीं? क्या मोदी जी के कहने पर ही येदियुरप्पा को हटाया गया था? पीएम मोदी खुद उस उम्र के करीब पहुंच रहे हैं तो पार्टी बिल्कुल खामोश है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;