गद्दार निकला इंजीनियर... लड़की के चक्कर में पाकिस्तान को भेज दीं 14 युद्धपोतों की सीक्रेट जानकारी
Advertisement
trendingNow12780978

गद्दार निकला इंजीनियर... लड़की के चक्कर में पाकिस्तान को भेज दीं 14 युद्धपोतों की सीक्रेट जानकारी

महाराष्ट्र ATS ने भी एक जासूस को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए जासूस ने लड़की के चक्कर में भारतीय नौसेना के कई युद्धपोत और पनडुब्बियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी एजेंट्स को दी है. 

गद्दार निकला इंजीनियर... लड़की के चक्कर में पाकिस्तान को भेज दीं 14 युद्धपोतों की सीक्रेट जानकारी

Maharashtra ATS: भारत में लगातार पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा से शुरुआत हुई और अब तक कई जासूस एजेंसियों के चंगुल में फंस चुके हैं. हाल ही में महाराष्ट्र एटीएस ने एक जूनियर डिफेंस कांट्रैक्टर रविंद्र मुरलीधर वर्मा को इसी आरोप में गिरफ्तार किया है. 27 वर्षीय रविंद्र मुरलीधर पर आरोप है कि उसने भारतीय नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तान से जुड़े एजेंटों को दी. इसमें 14 युद्धपोतों की जानकारी शामिल है, जिनमें से 5 जानकारी पूरी तरह सही और गोपनीय पाई गई है.

कैसे मिली वहां तक पहुंच

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुरलीधर करासनी डिफेंस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था. यह कंपनी भारतीय नौसेना डॉकयार्ड, मझगांव डॉक और कोस्ट गार्ड जैसे मुख्य रक्षा संस्थानों की मरम्मत करती है. इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में होने की वजह से उसे खुफिया नौसैनिक क्षेत्रों में जाने की अनुमति थी. जिसका फायदा उठाकर वर्मा ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देनी शुरू कर दी. 

फेसबुक से शुरू हुई जासूसी

रिपोर्ट के मुताबिक जब मुरलीधर के खिलाफ जांच की गई तो पता चला कि उसको 2024 में 'पायल शर्मा' और 'इशप्रीत' नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट्स से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. बताया गया कि यह अकाउंट्स फर्जी नाम का सहारा लेकर पाकिस्तानी एजेंट चला रहे थे. पायल शर्मा और इशप्रीत ने खुद को भारतीय नौसेना से जुड़ी रिसर्चर के तौर पर पेश किया. इन लोगों में होने वाली बात कुछ ही हफ्तों में भावनात्मक स्तर तक पहुंच गई.

फोन, स्कैच, डायग्राम के जरिए भेजे मैसेज

वर्मा ने भावनात्मक जुड़ाव और पैसों के बदले जानकारी साझा करनी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक वह जानता था कि वह किसे और क्या जानकारी दे रहा है. नौसेना क्षेत्रों में मोबाइल फोन ले जाना मना है लेकिन वर्मा ने नियमों को तोड़ते हुए जानकारियां याद कर लीं और बाद में स्केच, डायग्राम या ऑडियो मैसेज के तौर पर पाकिस्तान भेज दीं. रविंद्र मुरलीधर वर्मा की मां का कहना है कि उसका बेटा एक महिला के जाल में फंस गया था और उसे ब्लैकमेल किया गया था. 

नौसेना की डायरी के फोटोज भी भेजे

रिपोर्ट के मुताबिक उसने 11 मार्च 2025 के एक ऑडियो में मुरलीधर कहता है,'मैं आज सारे शिप देखकर आया हूं. सब कुछ डायरियों में लिखा है और आपको भेज दिया है.' इतना ही नहीं अगले दिन उसने 14 नौसेना जहाजों की जानकारी वाली डायरी की फोटो भी भेजी, जिनमें 5 जहाजों की जानकारी गोपनीय थी. इस संबंध में जांच अभी जारी है और एजेंसियां पता लगा रही हैं कि कहीं कोई बड़ा जासूसी नेटवर्क तो इसमें शामिल नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;