Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त अब्दुल को बड़ा तोहफा दिया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
Trending Photos
Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अपने बयानों के अलावा दिनचर्या के दौरान होने वाली कुछ दिलचस्प घटनाओं के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक दिव्यांग व्यक्ति की मदद करके फिर से सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूट ली है. लोग उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने सोशल मीडिया पर लिखा,'हाल ही में, जब मैं अपने दिव्यांग दोस्त अब्दुल से मिला, तो उसने बैटरी से चलने वाली व्हीलचेयर की मांग की. मैं उसकी मांग कैसे ठुकरा सकता था?' उन्होंने अब्दुल को एक गर्मजोशी भरा संदेश देते हुए कहा,'खुश रहो अब्दुल. मुझे उम्मीद है कि यह सुविधा तुम्हारे जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी.'
हाल ही में मेरे दिव्यांग मित्र अब्दुल से मिलने पर उसने एक बैटरी व्हीलचेयर की अर्जी दी थी।
उसका अनुरोध कैसे न मानता? अब्दुल, खुश रहो। उम्मीद है यह सुविधा तुम्हारे जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। pic.twitter.com/nLMjubNjv4
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 3, 2025
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अब्दुल बैरिकेडिंग की दूसरी तरफ भीड़ में नीचे बैठा हुआ है और दर्दभरे अंदाज में मुख्यमंत्री से बात कर रहा है. मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा,'आपको क्या चाहिए?' तो अब्दुल ने जवाब दिया कि मुझे एक बैटरी से चलने वाली रिक्शा चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री उसका नाम पूछते हैं तो अब्दुल अपना पूरा नाम अब्दुल मोसाह अली बताता है.
इसके बाद मुख्यमंत्री अफसरों से बोलते हैं कि इनका नाम और कांटेक्ट नंबर नोट करिए. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कुछ लोग अब्दुल को बैटरी से चलने वाला रिक्शा देते हैं और उस अब्दुल उस पर बैठा हुआ है. मुख्यमंत्री के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.