सावधान! कर्ज से ज्यादा चुकाया लोन, फिर भी नहीं थमा लोन ऐप गैंग का अत्याचार; वायरल कीं महिला की गंदी तस्वीरें
Advertisement
trendingNow12865926

सावधान! कर्ज से ज्यादा चुकाया लोन, फिर भी नहीं थमा लोन ऐप गैंग का अत्याचार; वायरल कीं महिला की गंदी तस्वीरें

Mumbai Crime: एक लोन ऐप फर्म ने मुंबई में एक 25 साल की महिला को परेशान किया और कथित तौर पर उसकी मॉर्फ्ड नग्न तस्वीरें उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ साझा कीं. जबकि उस महिला ने उधार ली गई रकम से ज्यादा पैसे चुका दिए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

सावधान! कर्ज से ज्यादा चुकाया लोन, फिर भी नहीं थमा लोन ऐप गैंग का अत्याचार; वायरल कीं महिला की गंदी तस्वीरें

Loan App Scam: मुंबई से लोन ऐप के जरिए गंभीर मानसिक प्रताड़ना और महिला को बदनाम करने की घटना सामने आई है. मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट के क्रांति नगर इलाके की रहने वाली 25 साल की महिला ने 20 जुलाई को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक इश्तेहार ( Advertisement ) देखकर 'कैश लोन' नाम का मोबाइल ऐप डाउनलोड किया. उसने इस ऐप से ₹2,000 का लोन लिया, लेकिन उसे सिर्फ ₹1,300 ही मिले, वो भी महज 6 दिन की अवधि के लिए. लोन की मियाद खत्म होने से पहले ही एक शख्स ने खुद को उस लोन कंपनी का कर्मचारी बताकर महिला को कॉल करना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक, उसने महिला को धमकी दी कि अगर उसने पैसे वापस नहीं किए, तो उसकी अश्लील और मॉर्फ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देगा.

महिला ने डर के मारे आन फानन में लोन से ज्यादा रकम चुका दी. लेकिन, फिर भी महिला को धमकियां मिलती रहीं. इतना ही नहीं, आरोपी ने कथित तौर पर महिला की एडिट की गई न्यूड तस्वीरें उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज दीं. इसके बाद महिला ने पुलिस में इसकी शिकाय दर्ज कराई.  अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और संबंधित ऐप और कॉल करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जोगेश्वरी पश्चिम के क्रांति नगर इलाके की महिला ने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखने के बाद 20 जुलाई को 'कैश लोन' मोबाइल ऐप डाउनलोड किया. एनडीटीवी ने पुलिस के हवाले से बताया कि महिला ने 2,000 रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे छह दिनों में केवल 1,300 रुपये ही मिले. समय सीमा खत्म होने से पहले ही, महिला को कथित तौर पर एक शख्स से धमकियां मिलने लगीं, जिसने खुद को लोन देने वाली कंपनी का कर्मचारी बताया. पुलिस के मुताबिक, कॉल करने वाले ने पैसे न लौटाने पर उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी.

जांच में जुटी पुलिस 

इसके बाद महिला ने एक पेमेंट ऐप के ज़रिए 'संदेश कुमार' नाम के एक शख्स के अकाउंट में दो बार में 1,000 रुपये ट्रासफर कर दिए. लेकिन इसके महज एक घंटे बाद ही पीड़ित महिला की मौसी ने उसे फ़ोन करके बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर महिला की एक मॉर्फ़्ड नग्न तस्वीर मिली है. वहीं, कुछ ही मिनटों में उसी नंबर से कथित तौर पर वही तस्वीर महिला के दो दोस्तों के साथ शेयर कर दी गई. इसके बाद महिला ने अपने पिता को इस बारे में बताया. इसके बाद पिता ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया. FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. 

लोन ऐप के जाल में न फंसें: इन बातों का रखें ध्यान

- RBI द्वारा अप्रूव्ड लेंडर की जांच कैसे करें? RBI की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर जाएं. NBFC लिस्ट खोजें या सचेत पोर्टल का इस्तेमाल करके सत्यापित करें कि कोई कंपनी लेन देने के लिए अधिकृत है या नहीं.
.

- सिर्फ  भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेगुलेटेड या RBI की रजिस्टर्ड NBFC/लेंडर लिस्ट में सूचीबद्ध ऐप्स का ही इस्तेमाल करें. जाने-माने बैंकों या NBFC से जुड़े ऐप्स को प्राथमिकता दें. ऐसे ऐप्स से बचें जो आधिकारिक ऐप स्टोर पर मौजूद न हों या व्हाट्सएप, एसएमएस या सोशल मीडिया पर लिंक के जरिए  से साझा न किए गए हों.

- गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर पर रिव्यू और रेटिंग देखें. शिकायतों या घोटाले की रिपोर्ट के लिए ऐप का नाम ऑनलाइन खोजें.

- लोन की सभी शर्तों को समझें. लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, रीपेमेंट पीरियड और पेनाल्टी फीस पढ़ें. लोन अप्रूव्ड पत्र या लिखित अनुबंध मांगें.

- सिर्फ जरूरी इजातज ही दें (कैमरा, कॉन्टैक्ट, जगह). कॉन्टैक्ट्स या गैलरी तक पहुंच मांगने वाले ऐप्स अक्सर फर्जी होते हैं. इसलिए इसके इस्तेमाल करने से पहले तहकीकात जरूर करें.

- सुनिश्चित करें कि ऐप की डेटा पॉलिसी क्लियर हो, जिसमें यह बताया गया हो कि वह कौन सी जानकारी इकट्ठा करता है और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

- जुर्माना शुल्क और क्रेडिट स्कोर के नुकसान से बचने के लिए पेमेंट की तारीख पर या उससे पहले पेमेंट करें.

- संदर्भ या विवादों के लिए सभी रसीदें, मैसेज, ईमेल और लेनदेन स्क्रीनशॉट सहेज कर रखे. वहीं, व्हाट्सएप या अनसेफ ऐप के जरिए से कभी भी बैंक पासवर्ड, यूपीआई पिन, ओटीपी या पैन/आधार स्क्रीनशॉट साझा न करें.

ऑनलाइन कहां शिकायत करें?

अगर कोई ऐप आपको परेशान करता है या आपके संपर्कों को कॉल करने की धमकी देता है, तो इसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in या RBI के सचेत पोर्टल sachet.rbi.org.in पर करें.

Trending news

;