Aaj Ki Taaza Khabar Live: पेपरलेस हुई दिल्ली विधानसभा, 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन
Advertisement
trendingNow12865818

Aaj Ki Taaza Khabar Live: पेपरलेस हुई दिल्ली विधानसभा, 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन

Breaking News in Hindi Live​: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ...

 

Aaj Ki Taaza Khabar Live: पेपरलेस हुई दिल्ली विधानसभा, 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन
LIVE Blog

Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. विदेश मंत्रालय ने रविवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति के दौरे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअल्डेज मार्कोस जूनियर 4 से 8 अगस्त 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा का मकसद भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है. वहीं, देशभर में तेज बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं.  मौसम विभाग ने केरल छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वोत्तर समेत बिहार, झारखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया है. 

इसी तरह की देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ..

03 August 2025
20:38 PM

बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग में मारे गए 635 से अधिक लोग, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
Bangladesh Moblynching:
बांग्लादेश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में अगस्त 2024 से जुलाई 2025 के बीच मॉब लिंचिंग की घटनाओं में कम से कम 637 लोग मारे गए, जिनमें 41 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यह देश के हालिया इतिहास में सबसे घातक घटनाओं की सीरीज में से एक है. अगस्त 2024 में हुए विद्रोह के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के कारण राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी, और तभी से बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंसा में वृद्धि देखी गई है.

 

20:25 PM

पेपरलेस हुई दिल्ली विधानसभा, 500 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन
Delhi Assembly:
दिल्ली विधानसभा में ई-विधान (पेपरलेस) और 500 किलोवाट सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को किया. दिल्ली विधानसभा इकलौती ऐसी विधानसभा बन गई है, जो सौर ऊर्जा से संचालित होगी. साथ ही दिल्ली विधानसभा अब पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है.

 

19:56 PM

मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने के मुद्दे पर ग्रेटर मुंबई नगर निगम को खत लिखा 
Maharashtra News:
महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने के मुद्दे पर ग्रेटर मुंबई नगर निगम को खत लिखा है. अपने खत में उन्होंने कबूतरों को दाना खिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया है. बीकेसी, रेसकोर्स, आरे कॉलोनी और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान जैसे खुले स्थानों को सुरक्षित और विनियमित दाना खिलाने वाले क्षेत्र माना जा सकता है. एक संतुलित मध्य मार्ग की पहचान की जानी चाहिए.

 

19:10 PM

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है. पहली बार विधानसभा को पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर आधारित बनाया गया है. बिजली की सारी खपत को ग्रीन एनर्जी से जोड़ा गया है. इसी तरह, ई-विधान करके पूरी विधानसभा को पेपरलेस बनाया गया है. पिछली सरकारों ने न तो इसके बारे में सोचा और न ही कुछ किया. दिल्ली सरकार आगे नई नीतियां और सुधारों पर काम करेगी और दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं देगी.'

 

18:12 PM

ERO ने तेजस्वी के मतदाता सूची में 'नाम नहीं होने' के दावे पर दिया जवाब, ईपिक नंबर जारी
Bihar SIR: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची से उनका नाम गायब है. तेजस्वी यादव के दावे पर इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) ने रविवार को जवाब दिया. उन्होंने ईपिक नंबर भी जारी किया. उन्होंने बताया कि तेजस्वी का नाम 181-दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 204 की मतदाता सूची में क्रम संख्या 416 पर दर्ज है.

 

17:36 PM

भावनगर से अयोध्या के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी
Gujarat News:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर भावनगर से अयोध्या के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

17:10 PM

Jammu And Kashmir News: कुलगाम में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अखल जारी  
Jammu And Kashmir News: कुलगाम ज़िले में चल रहे ऑपरेशन अखल के तीसरे दिन, जहां 1 अगस्त को आतंकवादियों की मौजूदगी की एक मानवीय खुफिया सूचना के बाद शुरू हुए इस अभियान में आज जंगल की घेराबंदी 8 किलोमीटर तक बढ़ा दी गई है, आतंकवादियों को निशाना बनाकर एक बड़ा आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू किया गया है. भारतीय सेना की पैरा राइफल्स, राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) की एक संयुक्त टीम ने घने जंगल में तीन से पांच आतंकवादियों के छिपे होने की विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है, हालांकि सूत्रों की मानें तो दो और आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन उनके शव अभी तक नहीं मिले हैं. सूचना है कि खोजी दल पर दो दिशाओं से गोलीबारी हो रही है, इसलिए घेरा बरकरार रखा गया है और पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा बल पहाड़ पर चढ़ रहे हैं.

एसओजी खोजी दल के पहाड़ पर चढ़ने के साथ विशेष बातचीत. एक सैन्य जवान के घायल होने की पुष्टि हुई है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि आज दो और जवान घायल हुए हैं, लेकिन सभी की हालत स्थिर है.

रिपोर्ट- खालिद हुसैन, ज़ी मीडिया कश्मीर

16:42 PM

आरोप लगाने से क्या हासिल होगा, अगर सबूत हैं तो सामने लाएं...SIR को लेकर विपक्ष के आरोपों पर BJP सांसद खटाना
Bihar SIR:
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने SIR को लेकर विपक्ष के आरोपों पर कहा, 'आरोप लगाने से क्या हासिल होगा, अगर सबूत हैं तो सामने लाएं, अगर सबूत हैं तो कोर्ट में दें. चुनाव आयोग को बताएं कि क्या गलत है.'

16:17 PM

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने कहा
Bihar SIR:
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने कहा कि, '1 अगस्त 2025 (दोपहर 3 बजे) से 3 अगस्त (दोपहर 3 बजे) तक, सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाने के लिए शून्य दावे और आपत्तियां दायर की हैं.'

15:17 PM

'तेजस्वी के पास दो एपिक नंबर, दर्ज हो मुकदमा', भाजपा ने चुनाव आयोग से की मांग
Bihar SIR:
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने 'ईपीआईसी' विवाद पर राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. एनडीए नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास दो एपिक (ईपीआईसी) नंबर हैं, जो एक गंभीर अपराध है. उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहिए.

15:15 PM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू
Nagpur News:
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. नागपुर पुलिस के 112 नंबर पर धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;