Breaking News in Hindi Live: ब्रेकिंग न्यूज से लेकर देश दुनिया की हर खबर; बिजनेस, एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ.
Trending Photos
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज 22 जुलाई 2025 Live: गुजरात के वलसाड वापी स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासत गरमाई हुई है. इससे संसद में ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मुद्दों पर देरी से चर्चा हो सकती है. इस्तीफे को लेकर कांग्रेस का कहना है कि धनखड़ को इसपर एक बार वापस सोचना चाहिए. उम्मीद है कि पीएम उनका मन बदलने के लिए उन्हें मनाएंगे. इसके अलावा जस्टिस वर्मा के कैश कांड को लेकर आज 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया जाएगा. ये लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त जांच समिति होगी, जिसमें हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी शामिल होंगे. गठन के बादसमिति को 3 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी. रिपोर्ट आने के बाद जस्टिस वर्मा पर चलने वाले महाभियोग का प्रस्ताव पहले लोकसभा में आएगा.