Malegaon Bomb Blast LIVE: कांग्रेस ने कहा था हिंदू आतंकवाद, बीजेपी ने जमकर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow12862017

Malegaon Bomb Blast LIVE: कांग्रेस ने कहा था हिंदू आतंकवाद, बीजेपी ने जमकर साधा निशाना

Malegaon Blast Case Verdict Live: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद मालेगांव बम धमाकों को लेकर कोर्ट आज अपना फैसला सुनाया है. मालेगांव बम ब्लास्ट से जुड़ी हर छोटी-‌बड़ी खबरों को जानने के लिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

Malegaon Bomb Blast LIVE: कांग्रेस ने कहा था हिंदू आतंकवाद, बीजेपी ने जमकर साधा निशाना
LIVE Blog

Malegaon Blast Case Verdict Live Updates: एनआईए अदालत 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है. मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. सबूत के अभाव में कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि एटीएस और एनआईए की चार्जशीट में काफी अंतर है. अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि बम मोटरसाइकिल में था. प्रसाद पुरोहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला कि उन्होंने बम बनाया या उसे सप्लाई किया. यह भी साबित नहीं हुआ कि बम किसने लगाया. घटना के बाद विशेषज्ञों ने सबूत इकट्ठा नहीं किए, जिससे सबूतों में गड़बड़ी हुई.

पंचनामा ठीक से किया नहीं गया
कोर्ट ने यह भी कहा कि धमाके के बाद पंचनामा ठीक से नहीं किया गया, घटनास्थल से फिंगरप्रिंट नहीं लिए गए और बाइक का चेसिस नंबर कभी रिकवर नहीं हुआ. साथ ही, वह बाइक साध्वी प्रज्ञा के नाम से थी, यह भी सिद्ध नहीं हो पाया.

मुकदमा 2018 में शुरू हुआ
इस मामले का मुकदमा 2018 में शुरू हुआ और 19 अप्रैल 2025 को अंतिम दलीलें पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. इस दौरान 323 गवाहों से पूछताछ की गई, जिनमें से 34 अपने बयान से मुकर गए. मामले में एक लाख से ज्यादा पन्नों के सबूत और दस्तावेज थे, जिसके कारण कोर्ट को फैसला सुनाने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए था. कोर्ट ने सभी आरोपियों को फैसले के दिन मौजूद रहने का आदेश दिया था और चेतावनी दी है कि अनुपस्थिति में सख्त कार्रवाई होगी.

मालेगांव बम ब्लास्ट से जुड़ी हर छोटी-‌बड़ी खबरों को जानने के लिए ज़ी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.

31 July 2025
13:57 PM

Malegaon Blast Case Live Updates: कांग्रेस की हिंदू आतंकवाद की साजिश ध्वस्त- भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद 
मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस की हिंदू आतंकवाद की साजिश ध्वस्त हो गई है. किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई सबूत नहीं था. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले कर्नल पुरोहित पर आरोप लगाया गया था. प्रज्ञा ठाकुर पर ब्लास्ट में अपनी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था. उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि उसके बाद वह चल नहीं सकती थीं. यह विशुद्ध वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस की साजिश थी... हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं..."

13:53 PM

हम उस सनातन परंपरा के संवाहक हैं जो वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से ओत-प्रोत है. हिंदू रक्षक हो सकता है, मगर हिंदू कभी भक्षक नहीं हो सकता, हिंदू योद्धा हो सकता है मगर हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता. कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ़ तुष्टिकरण व वोटबैंक की राजनीति के लिए भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ा गया. अनुराग ठाकुर

12:30 PM

Malegaon Blast Case Live Updates :मालेगांव ब्लास्ट मामले पर सभी आरोपी बरी, शिवसेना नेता ने उठाए सवाल
शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "....कोर्ट ने कहा है कि सबूतों की कमी है... मुंबई रेल ब्लास्ट घटना, जिसमें लगभग 187 लोगों की मृत्यु हुई और 800 से अधिक लोग घायल हुए, उसमें भी सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था. दो सवाल खड़े होते हैं कि यदि वे गुनहगार नहीं थे तो उन्हें इतने साल तक बंदी क्यों बनाए रखा?.

12:15 PM

Malegaon Blast Case Live Updates: 'भगवा आतंकवाद' कहने वालों को मिल गया उत्तर- भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल
भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "मालेगांव ब्लास्ट के समय हमारे विरोधियों ने साध्वी प्रज्ञा समेत हमारे कई नेताओं पर आरोप लगाए. आज न्यायालय के निर्णय के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. उसी समय 'भगवा आतंकवाद' जैसी बातें भी कही गईं. आज सभी को उनका उत्तर मिल गया है. वे निर्दोष हैं, कोर्ट ने फैसला सुना दिया है."

12:00 PM

Malegaon Blast Case Live Updates: मैं खुशी मनाऊं या दुख- भाजपा सांसद रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि मैं खुशी मनाऊं या दुख... उनके जीवन के 17 साल कौन लौटाएगा? कांग्रेस के जिन आलाकमान नेताओं ने भगवा आतंकी शब्द दिया था, उन्हें जवाब देना चाहिए... उन्हें 100 करोड़ हिंदुओं को जवाब देना चाहिए कि किस आधार पर आपने भगवा आतंकवाद शब्द कहना शुरू कर दिया था..."

11:55 AM

Malegaon Bomb Blast Case: मालेगांव बम ब्लास्ट मामला : 17 साल बाद सभी 7 आरोपी बरी, जानें एक-एक बात
मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. सबूत के अभाव में कोर्ट ने सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि एटीएस और एनआईए की चार्जशीट में काफी अंतर है. अभियोजन पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि बम मोटरसाइकिल में था. 

11:45 AM

Malegaon Bomb Blast Case: मालेगांव बम विस्फोट मामले में 17 साल के लंबे इंतजार के बाद फैसला (Malegaon Blast Case) आने को है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत गुरुवार को 2008 मामले में अपना फैसला पढ़ रही है. अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से सुनवाई और अंतिम दलीलें पूरी करने के बाद 19 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी सात आरोपी अदालत में हैं. वर्ष 2008 में हुए इस बम धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी. अदालत के फैसले को लेकर वहां भारी सुरक्षा की गई है. 

11:33 AM

Malegaon Bomb Blast Case: आखिर किस वजह से प्रज्ञा को मिली राहत, हो गई बरी
प्रसाद पुरोहित के घर में आरडीएक्‍स मिला ये साबित नहीं
भोपाल में साजिश रची गई लेकिन कोई सबूत नहीं मिला
फरीदाबाद में साजिश रची गई लेकिन उसका भी कोई सबूत नहीं मिला
बाइक प्रज्ञा ठाकुर की नहीं
बम किसने प्‍लांट किया ये साबित नहीं हुआ
यूएपीए के 2 सेक्‍शन वैलिड नहीं
आरोपियों को संदेह का लाभ दे रहे-जज

11:28 AM

Malegaon Bomb Blast Case: आरोपियों को संदेह का लाभ मिला-जज
मालेगांव ब्‍लास्‍ट केस में बड़ा फैसला, NIA कोर्ट ने प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित समेत सभी आरोपियों को बरी किया.

11:26 AM

Malegaon Case Live: सभी आरोपी बरी
इस मामले में सभी सातों आरोपियों को बरी कर दिया गया है. 

10:45 AM

Parliament Monsoon Session LIVE Updates: प्रियंका गांधी ने ट्रंप के बयान पर सरकार को घेरा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ़ पर जो कहा, उसे सबने देखा है, और उन्होंने दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिया है. भारत को दोनों मुद्दों पर जवाब देना होगा. प्रधानमंत्री मोदी हर जगह जाते हैं, दोस्त बनाते हैं और फिर हमें यही मिलता है..."

10:25 AM

Malegaon Blast case verdict: 323 गवाहों के बयान, आज आएगा फैसला
मालेगांव ब्लास्ट केस पर आरोपी सुधाकर धर द्विवेदी के वकील रंजीत सांगले ने कहा, "17 साल की लंबी देरी के बाद, 323 गवाहों के बयानों, 40 गवाहों के मुकरने, 40 महत्वपूर्ण गवाहों के बयान रद्द होने और 40 अन्य गवाहों की जान जाने के बाद, आज न्याय होगा. अदालत न्याय करेगी. हमारे खिलाफ कोई सबूत नहीं था. सभी आरोपी बरी हो जाएँगे..."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;