मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने खुद इसकी शिकायत दर्द करवाई. बताया जा रहा है धमकी का कॉल उत्तर प्रदेश से आया है. उन्होंने जो नंबर बताया है वो 723899.... है.
Trending Photos
Death threat to former Leader of Opposition Govind Singh: मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने खुद इसकी शिकायत दर्द करवाई. बताया जा रहा है धमकी का कॉल उत्तर प्रदेश से आया है. उन्होंने जो नंबर बताया है वो 723899.... है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को लिखित शिकायत दे दी है. गोविंद सिंह ने बताया फोन करने वाले शख्स ने कहा तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा. गोविंद सिंह ने डीजीपी से मामले में तुरंत जांच की मांग की है. अपडेट जारी है....
Bhopal : पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को धमकी, यूपी से आया गोविंद सिंह को धमकी भरा फोन#Bhopal #GovindSingh #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/njCfPFRo08
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) July 25, 2025
रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी
जी न्यूज, भोपाल