Dewas News-देवास से प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है. जिले के एक सरकारी स्कूल में तीन बच्चे हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में तीन शिक्षक आते हैं. इन शिक्षकों की सैलरी दो लाख रुपए से ज्यादा है. वहीं स्कूल में पहली और पांचवी क्लास में एक भी छात्र नहीं है.
Trending Photos
MP Government School-मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जो प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था प्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है. देवास के शिप्रा संकुल के अंतर्गत आने वाला अलीपुर के सरकारी स्कूल में महज तीन बच्चे हैं. इस स्कूल में कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षा में महज तीन बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. वहीं इन तीनों बच्चों को पढ़ाने के लिए भी तीन शिक्षक है.
स्कूल में पढ़ाने वाले इन तीन शिक्षकों की सेलही दो लाख रुपए से ज्यादा है. हैरानी की बात तो यह है कि इस विषय में डीईओ और डीपीस को कोई जानकारी नहीं है.
2 कक्षाओं में नहीं छात्र
इस स्कूल में पहली और पांचवीं कक्षा में एक भी छात्र नहीं है. तीसरी कक्षा में दो छात्राएं हैं. वहीं तीसरी और चौथी कक्षा में केवल एक ही छात्र है. इन तीन बच्चों को पढ़ाने के लिए भी तीन शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते. शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने आई, जहां बाकायदा एक शिक्षक को अटैचमेंट पर यहां भेज दिया गया. यह स्थिति यहां आज से नहीं है बल्कि तीन साल से है. इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने ध्यान नहीं दिया और न ही शिक्षकों की संख्या को कम किया.
कभी-कभी नहीं आते बच्चे
फिलहाल स्कूल की एक शिक्षिका अभी छुट्टी पर हैं. वहीं एक शिक्षक स्कूल में बैठे मिले तो दूसरे शिक्षक 12 बजे स्कूल पहुंचे. शिक्षकों ने बताया कि कभी-कभी कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आता है. स्कूल में बच्चों को कमी को लेकर स्कूल प्रभारी नंदकिशोर पटेल ने बताया कि पास की जमीन बिक गई है. वहां दीवार बन गई है, जिससे बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं.
स्कूल में 3 शिक्षक
10 साल से यहां पदस्थनंदकिशोर पटेल दिव्यांग हैं और पास के गांव से आते हैं. वहीं 5 साल से कार्यरत शिक्षिका मंजुला दुबे देवास से आती हैं. वहीं तीसरे शिक्षक जिनेंद्र अवस्थी को 30 जून को स्कूल में अटैच किया गया है. सबसे हैरानी की बात है कि जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है.
डीईओ और डीपीसी को नहीं है जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी, हरिसिंह भारती का कहना है कि अलीपुर शासकीय प्राथमिक स्कूल में कितने बच्चे और शिक्षक हैं. इसकी मुझे जानकारी नहीं है. मैं पता करके बताता हूं. डीपीसी अजय मिश्रा का कहना है अगर प्राथमिक स्कूल में मात्र तीन बच्चे और तीन शिक्षक हैं तो यह बहुत ही आश्चर्य की बात है. मैं कार्रवाई करूंगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!