Rewa News-रीवा में पूर्व विधायक और उसके समर्थकों ने महिला सीएसपी पर हमला करने की कोशिश की. पूर्व बीजेपी विधायक ने थाने के भीतर सीएसपी को फटकार लगाई और नजरों से हटाने को कहा. इस पूरे विवाद में थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर सबको शांत रहने की अपील की.
Trending Photos
MP News-मध्यप्रदेश के रीवा के चोरहटा थाने में शुक्रवार को बीजेपी नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाटी के समर्थकों ने सीएसपी पर हमला करने की कोशिश की. केपी त्रिपाठी ने थाने के अंदर सीएसपी रितु उपाध्याय को फटकार लगाई और नजरों से हटाने को कहा. यह विवाद इतना बढ़ा कि समर्थकों ने थाने में घुसकर सीएसपी की तरफ बढ़ना शुरू तक कर दिया. इस विवाद में जब स्थिति बिगड़ती दिखी तो थाना प्रभारी ने हाथ जोड़कर पूर्व विधायक और उनके समर्थकों से शांत रहने की अपील की.
यह पूरा विवाद कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर हुआ. कांग्रेस विधायक पर मारपीट करने का आरोप लगा है, इसी को लेकर यह सारा विवाद शुरू हुआ.
सीएसपी को कहा असंवेदनशील औरत
इस घटना के दौरान पूर्व विधायक ने सीएसपी को असंवेदनशील औरत तक कह दिया और उन्हें फटकारा. इस पर सीएसपी ने उन्हें तमीज में रहने की हिदायत भी दी. जवाब में विधायक के समर्थक नाराज हो गए और सीएसपी पर धावा बोल दिया. इसके बाद तुरंत सीएसपी को थाने के अंदर मेन गेट से सुरक्षित किया. गुस्साई भीड़ थाने में घुस गई.
थाना प्रभारी ने जोड़े हाथ
मामला बिगड़ता देख थाना प्रभारी आशीष मिश्रा हाथ जोड़ते नजर आए. साथ ही बीजेपी नेताओं को दादा-दादा कहते हुए शांत रहने की अपील भी करते रहे. लेकिन बहस फिर भी चलती रही. वहीं सीएसपी भी थाने के अंदर से अपनी बात रखती रहीं. यह पूरा विवाद कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर हुआ.
कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज
सीएसपी रितु उपाध्याय के साथ बीजेपी नेता और समर्थकों झड़प का वीडियो भी सामने आया है. वहीं शुक्रवार को कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई.
कांग्रेस विधायक पर क्या है आरोप
दरअसल, एक युवक ने विधायक अभय मिश्रा पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है. जिस युवक ने विधायक पर आरोप लगाया है उसके ऊपर अन्य युवक की उंगली काटने का आरोप है और मामला दर्ज भी है. अशोक तिवारी नामक युवक ने अभिषेक तिवारी पर दांतों से उंगली काटने का आरोप लगाया है. युवक कटी हुई उंगली डिब्बी में थाने लेकर पहुंचा था. कांग्रेस विधायक से जुड़े इस विवाद पर जमकर हंगामा हो रहा है.
यह भी पढ़े-एमपी में भूत ले रहे गेहूं-चावल, राशन दुकानों पर आत्माएं लगा रहीं फिंगर प्रिंट!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!