Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ समय से दो केस चर्चा में है. एक तो लव जिहाद, जिसमें ड्रग्स देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग हो रही थी. दूसरा ड्रग्स कांड. अब कुछ तथ्यों से दोनों केस के जुड़े होने की बात कही जा रही है. पुलिस इस एंगल से जांच करेगी.
Trending Photos
Madhya Pradesh: भोपाल में ड्रग्स तस्करों के गिरोह का पता लगने के बाद से जांच तेजी से चल रही है. इस जांच में पुलिस को उनके तार यौन शोषण मामले से भी जुड़े दिख रहे हैं. शक है कि लव जिहाद मामले के आरोपी ओर ड्रग्स मामले के बीच एक ही नेटवर्क काम कर रहा है. इनका एजेंडा हिंदू लड़कियों को ड्रग्स की लत लगाकर दुष्कर्म करना और उनको वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना है. दावा किया जा रहा है कि दुष्कर्म और ड्रग्स कांड इसलिए जुड़ हुआ है, क्योंकि जहांगीराबाद थाने में जो एक मामला आया है, उसमें पीड़िता ने साद के गांजा लाने की बात कही थी. ये इसी ड्रग्स केस से लिंक है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अखिल पटेल ने बताया....
पुलिस अब इस मामले में जांच को दुष्कर्म केस से जोड़कर जांच करेगी. इसी कड़ी में क्लब-90 की ड्रग्स पार्टी को लेकर भी जांच होगी. बता दें पकड़े जाने के बाद पुलिस को ड्रग्स तस्करी में लिप्त यासीन के मोबाइल में 30 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले थे. इनमें उसी तरीके से लड़कियों का यौन शोषण हो रहा था. पुलिस ने मंगलवार को शाहवर अहमद और यासीन अहमद को गिरफ्तार किया था, दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं और भोपाल में कई क्लब और पब में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करते थे. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि लड़कियों को नशे की लत लगाई जाती है, फिर दुष्कर्म किया जाता है. मामले पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी अखिल पटेल ने मीडिया को जानकारी दी.
ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद की कुंडली
ताजा अपडेट ये है कि ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की FIR दर्ज है. एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर 16 जनवरी 2025 को निशातपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. युवती के मंगेतर को यासीन ने किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी. आरोप है कि इसके बाद यासीन युवती के साथ प्रताड़ना करने लगा. ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब-डांस पब में डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था. पुलिस ने छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने, धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की थी. ये भी दावा किया जा रहा है कि यासीन की गिरफ्तारी न हो इसके लिए एक मंत्री के PA ने थाने में फोन किया था. जब क्राइम ब्रांच में गिरफ्तारी की, तब मामला खुला. अब पुलिस यासीन के मोबाइल से मिले वीडियो के आधार पर प्रताड़ित युवक और युवतियों से संपर्क कर रही है.
रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी
जी न्यूज, भोपाल