E-KYC last Date: मध्य प्रदेश सरकार ने राशन व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. समय पर ई-केवाईसी न कराने पर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है, इसलिए राशन कार्ड की ई-केवाईसी जरूर कराएं.
Trending Photos
MP Ration Card e-KYC Last Date: अगर आप भी सरकारी राशन दुकान से अनाज लेते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो अगले 10 दिन आपके लिए बहुत अहम हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने ई-केवाईसी नहीं किया है. एक ही जिले में 2 लाख 18 हजार से ज्यादा लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. अगर तय समय में यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो ऐसे लोगों को राशन मिलना बंद हो सकता है. साथ ही जिन लोगों ने बीते 4 महीने से राशन नहीं लिया है, उनका नाम भी पोर्टल से हटाने की तैयारी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार की तरफ से 12 अप्रैल से ई-केवाईसी कराने का अभियान चलाया जा रहा है. इसका मकसद है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत मिलने वाले राशन का लाभ सही लोगों तक पहुंचे. भोपाल जिले में अब भी करीब 2 लाख 28 हजार से ज्यादा लाभार्थियों की ई-केवाईसी बाकी है. इनमें से 2 लाख 18 हजार 831 लोग अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं. ऐसे लोगों को अब सिर्फ 10 दिन का वक्त और दिया गया है. इससे पहले ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 30 अप्रैल रखी गई थी.
फर्जीवाड़ा पर लगेगी रोक
इसको लेकर खाद्य विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन लाभार्थियों की मृत्यु हो गई है या शादी के बाद महिलाएं किसी और शहर में चली गई हैं, या फिर जो लोग स्थायी रूप से पलायन कर गए हैं, उनका नाम अब राशन पोर्टल से हटाया जाएगा. खासतौर से ऐसे लोग जो 4 महीने से राशन नहीं ले रहे, उन्हें भी सूची से बाहर किया जाएगा ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके.
ऐसे डाउनलोड करें ऐप
ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया भी आसान है. आप अपने नजदीकी राशन दुकान यानी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. वहीं, जिन बुजुर्गों या बच्चों की केवाईसी फिंगरप्रिंट से नहीं हो पा रही है, उनके लिए फेस रीडिंग की सुविधा दी गई है. इसके लिए आप Mera e-KYC ऐप लिंक (https://qt.ltd/FOODMP/JyITbt) की मदद ले सकते हैं. तो अगर आप भी सरकारी राशन लेते हैं, तो समय रहते केवाईसी जरूर करवा लें.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. Mera e-KYC ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें (आधार नंबर और लिंक्ड मोबाइल से)
2. आधार नंबर डालें और ओटीपी से सत्यापन करें.
3. e-KYC प्रोसेस पूरा करें और सभी जानकारी अपडेट करें.
4. सत्यापन के बाद पुष्टि संदेश मिलेगा कि आपका ई-केवाईसी अपडेट हो गया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!