Hidma Bailey Bridge: नक्सलियों के गढ़ में मुश्किलों की राह खत्म! बेली ब्रिज से हजारों लोगों की बदली जिंदगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2854920

Hidma Bailey Bridge: नक्सलियों के गढ़ में मुश्किलों की राह खत्म! बेली ब्रिज से हजारों लोगों की बदली जिंदगी

Hidma Bailey Bridge: छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके हिडमा में सीमा सड़क संगठन (BRO) की तरफ से  बेली ब्रिज का निर्माण कराया गया है. इस ब्रिज से इलाके के लगभग 5 हजार लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसके अलावा, यहां पर आने जाने वाले लोगों को सहूलियत भी मिलेगी.
 

 

Hidma Bailey Bridge
Hidma Bailey Bridge

Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुछ इलाके को देश के सबसे खतरनाक नक्सल क्षेत्रों में गिना जाता था, जिसे नक्सली कमांडर हिडमा का इलाका माना जाता है. जहां पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों से झूझना पड़ा रहा था. लेकिन अब सीमा सड़क संगठन की तरफ से एक बड़ी पहल की गई है. जिसके तहत सिलगेर से पुवर्ती मार्ग पर 15 मीटर लंबा बैली ब्रिज बनाकर तैयार किया गया है. यहां के लोगों का मानना है कि सरकार ने हमारे बारे में सोचा है. अब हमारे बच्चे स्कूल जा पाएंगे. इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच सकेंगे. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस इलाके में बरसात के दिनों में नदी पार करना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती रहती थी. टिम्मापुरम, टेकलगुड़ा, पुवर्ती, सिलगेर और आस-पास के लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों को हर साल मानसून के समय बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता था. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे, लोग समय से काम भी नहीं कर पाते थे. इसके लिए जरूरी सामान लाना तो बहुत मुश्किल हो जाता था. 

5000 लोगों को फायदा 
आपको बता दें कि यह इलाका कुछ समय पहले पूरी तरह से नक्सलियों के कब्जे में था. सड़कों और अन्य सरकारी कामों को नक्सली उड़ा देते थे. इंजीनियर, ठेकेदार और मजदूर यहां पर करने से भी डरते थे. अब इस बेली ब्रिज के निर्माण से लगभग 5000 लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. इसके अलावा, ग्रामीणों का कहना है कि पुल उनके लिए निर्माण नहीं है, बल्कि भरोसे की शुरूआत है. 

ग्रामीणों में खुशी की लहर
इस बेली ब्रिज के निर्माण से यहां के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है. यहां के लोग काफी सालों से परेशानी से झूझ रहे थे. कुछ लोगों ने इस पर कहा कि पहली बार लग रहा है कि सरकार हमारे लिए काम कर रही है. अब हमारे बच्चे स्कूल जा पाएंगे. उन्होंने कहा कि सड़कें, बिजली स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं धीरे-धीरे पहुंच रही हैं. इसी कारण समय से अपने काम को पूरा कर पा रहे हैं. (सोर्सः अमर उजाला)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;