Balod News-काला जादू या अंधविश्वास?, सुबह खुली नींद तो गांव वालों के उड़े होश, घरों के सामने मिले नींबू, कठपुतली और पीले चावल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2855412

Balod News-काला जादू या अंधविश्वास?, सुबह खुली नींद तो गांव वालों के उड़े होश, घरों के सामने मिले नींबू, कठपुतली और पीले चावल

Balod News-बालोद के गांव में लोगों ने अपने घरों के बाहर कठपुतली, नींबू, पीला चावल सहित कई चीजें देखीं. जिस कारण पूरे गांव में दहशत और डर का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने काला जादू की आशंका जताई है. गांव के लोगों ने इस मामले की शिकायत थाने में की है. 

Balod News-काला जादू या अंधविश्वास?, सुबह खुली नींद तो गांव वालों के उड़े होश, घरों के सामने मिले नींबू, कठपुतली और पीले चावल

Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बार फिर अंधविश्वास का मामला सामने आया है, मामला बालोद क्षेत्र के अंगारी गांव का है जहां लोगों ने सुबह उठते ही अपने घरों के सामने कठपुतली,नींबू,  पीले चावल सहित अन्य अजीब सी चीजें देखीं. लोगों ने  इस घटना के बाद घरों से निकलना बंद कर दिया. मामला गांव में तेजी से आग की तरह फैल गया, जिससे गांव में दहशत का माहोल बन गया. गांव वालों ने इस मामले की  शिकायत पास के थाने में दर्ज कराई है.

जादू-टोने का दावा
अंगारी गांव के लोगों ने इस घटना के बाद यहां जादू-टोना होने का दावा किया है. लोगों का कहना है कि सावन के महीने में राक्षसी ताकतें ज्यादा बढ़ जाती है. जिस कारण हर जगह जादू-टोना देखने को मिलता है. इसी बात को लेकर पूरे  गांव में डर का माहौल हैं. गांव के लोग इस जादू-टोना से बचने के लिए हर तरह की प्रक्रिया कर रहें है. यह मामला थाने तक जा पहुंचा हैं, लोगों ने थाने में इस मामले की शिकायत की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

गांव में देखी गई अजीब चीजें
ग्रामीण पटेल हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह जो भी घटना हुई है असहनीय नहीं है.  हम इस मामले में लड़ नहीं सकते, इसलिए थाने में  शिकायत दर्ज कराना सही समझा. गांव के लोगों ने यह भी बताया की जहां सब पानी भरते हैं उस जगह पर भी काला जादू का सामान देखा गया. इसी कारण ग्रामीणों में काले जादू का डर बैठ गया है.

घरों के आगे नींबू और पुतले
ग्रामीण जागेश्वर पटेल ने बताया कि घरों के आगे कटा नींबू और पुतला गिरा हुआ मिला है. इस घटना के बाद लोग घरों के मेन गेट को छोड़कर पीछे के रास्ते या फिर पर्दा कूदकर बाहर निकल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हम इस समस्या से किसी तरह से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. यह अदृश्य शक्ति है, आगे जो होगा वह भगवाने के भरोसे है. 

घटना को अंधविश्वास का दिया गया नाम 
यह मामला तेजी से फैलने के बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्रा के पास पहुंचा. जिसपर उन्होंने इस मामले को लेकर कहा की ये किसी व्यक्ति की शरारत भी हो सकती है, यह सब अंधविश्वास है,जादू-टोना जैसी आज के जमाने मे कोई बात नहीं होती. उन्होंने  ग्रामीणों से अपील की है कि वह अंधविश्वास में न पड़े. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़े-एक चने के दाने ने ली बच्चे की जान, गले में अटकने से हुई मौत, डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;