सोनम को तड़पा-तड़पाकर मारो..., सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इंदौर के राजा की पत्नी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2793474

सोनम को तड़पा-तड़पाकर मारो..., सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इंदौर के राजा की पत्नी

sonam raghuwanshi latest news: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में उनकी पत्नी सोनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  इसके बाद से इस केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं सोनम रघुवंशी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. 

सोनम को तड़पा-तड़पाकर मारो..., सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इंदौर के राजा की पत्नी

sonam raghuwanshi news: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम समेत उनके अन्य साथियों को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद यह बात सामने आ रही है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर सोनम रघुवंशी के फांसी की मांग तेजी से उठने लगी है. वहीं सोनम रघवुंशी की सास मा रघुवंशी ने सरकार से अपील की है कि जैसे मेरा बेटा तड़प-तड़प कर मरा है, वैसे ही सोनम और अन्य आरोपियों को भी तड़पा-तड़पाकर मारो.

मां ने बताई आपबीती
राजा रघुवंशी की मां ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि जब दोनों शिलांग जा रहे थे तो हम उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने गए. इस दौरान मैनें राजा के गले में सोने की चेन देखी, जिस पर मैनें टोका भी कि राजा तुमने चेन क्यों पहनी? तब राजा ने उन्हें बताया कि सोनम ने कहा था चेन पहनने के लिए. राजा की मां ने बताया कि हमें तभी एक अजीब घबराहट भी महसूस हुई कि कहीं उनके बेटे राजा को कुछ न हो जाए. मैनें इस बात का जिक्र सोनम की मां से भी किया.

भाईयों ने भी कही थी साथ जाने की बात 
सोनम की सास ने बताया कि जब राजा रघुवंशी ने शिलांग जाने की बात कही तो उनके  भाइयों ने कहा था अभी नहीं, हम तीनों भाई एक साथ मिलकर चलेंगे. इस पर राजा ने कहा ता कि ठीक है भईया. लेकिन उसके बाद पता चला कि सोनम पहले ही अपनी और राजा की टिकट बुक करवा चुकी थी. 

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम का पहला बयान, बताया कि किसने की मेरे पति की हत्या....

जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि सोनम और राजा रघुवंशी की सादी 11 मई को हुई. इसके बाद दोनों 20 मई को मेघालय के शिलांग घूमने गए. 23 मई के बाद से दोनों लापता हो गए. 2 जून को शिलांग में राजा की लाश मिली. जिसके बाद पुलिस ने बताया कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद से पुलिस लगातार सोनम की तलाश में थी. आज यानी सोमवार को सुबह यूपी के गाजीपुर से सोनम को उनके अन्य साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद से पुलिस को आशंका है कि राजा की हत्या सोनम ने ही की है. हालांकि, अभी यह बात सोनम की तरफ से नहीं कबूल की गई है. 

सोशल मीडिया पर चल रहा ये ट्रेंड
वहीं राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम के गिरफ्तार होने के बाद से सोशल मीडिया पर राजा की पत्नी जमकर ट्रोल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि अगर लड़का (राजा) पसंद नहीं था तो क्यों शादी रचाई, शादी के बाद किसी की हत्या करवाना अच्छी बात नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सोनम रघुवंशी को किसी की जान लेने का कतई हक नहीं है. अगर किसी से प्यार करती हो तो खुलकर बता दो, लेकिन ऐसा कांड मत करो. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोनम रघुवंशी को फांसी होनी चाहिए. दो-चार लोगों को फांसी होगी, तभी यह सिलसिला रुकेगा. राजा रघुवंशी को न्याय मिलना चाहिए.

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

लेटेस्ट अपेडट के लिए क्लिक करें- Indore Sonam Raja Raghuvanshi Live Update: राजा की मां का मांग सोनम को मिले फांसी, पढ़िए सारे अपडेट्स

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;