MP Residents Stuck In Israel: "ऑपरेशन सिंधु" के तहत भारत वापसी की उम्मीद में मध्य प्रदेश के कुछ लोगों ने मीडिया को वहां के हालात बताए. कैसे सायरन बजते ही मिनटों में बंकर में छुपना पड़ता है. परिजनों ने कहा रोज कॉल रहा था, रविवार से नहीं आया, चिंता हो रही है.
Trending Photos
Iran Israel War: इजराइल में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन सिंधु जारी है. ईरान और इजरायल के बीच फिलहाल तनाव बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में अपने देशवासियों को वहां से जल्द से जल्द भारत लाने के लिए "ऑपरेशन सिंधु" पर तेजी काम हो रहा है. रविवार को भी लोगों की वापसी हुई, जिसके बाद बताया जा रहा है कि ईरान से 1713 भारतीयों को भारत वापस लाया जा चुका है. ऑपरेशन जारी है. मध्य प्रदेश के भी कुछ नागरिक वहां मदद का इंतजार कर रहे हैं. कुछ मीडिया संस्थानों से चर्चा में वहां फंसे एमपी के लोगों ने अपनी आपबीती बताई.
'मैसेज आते ही बंकरों में जाना पड़ता है'
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम की प्रतिभा अहिरवार ने बताया हम फोन की हर घंटी को देख रहे है. मोबाइल पर मैसेज आता है तो तुरंत हमें बंकरों में जाना पड़ता है. पूरा दिन सायरन की आवाजें दहशत में डाल रही है. प्रतिभा पीएचडी करने इजराइल गईं हैं और अब युद्ध जैसे हालातों में घर वापसी के इंतजार में है. उन्होंने बताया ईरान ने इजराइल के हाइफा शहर में दहशत फैला दी है. प्रतिभा के परिजनों ने बताया इतने दिनों से बेटी रोज 11 बजे वीडियो करती थी, लेकिन रविवार से फोन नहीं आया तो मन डरा हुआ है. हम सभी की सलामती की दुआ कर रहे हैं. हम उम्मीद लगाए बैठे हैं, ऑपरेशन सिंधु के तहत हमारी बेटी भी जल्द घर वापस आए. इसी तरह झाबुआ के डॉ. अलकेश हाड़ा भी इजराइल में फंसे हैं.
हालात सामान्य होने तक अभियान जारी रहेगा
"ऑपरेशन सिंधु" के तहत भारत सरकार लगातार एक्टिव है. रविवार रात को भी 285 भारतीयों को एक विशेष विमान से ईरान से दिल्ली लाया गया. इजरायल से 162 भारतीयों को जॉर्डन पहुंचाया गया. वहां से वो दिल्ली आएंगे. मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक कुल 1713 भारतीय वापस लाए जा चुके हैं. इससे पहले 19 जून को 110 भारतीय वापस आए थे, 20 जून को 407 लोगों की देश वापसी करवाई गई थी और 21 जून को भी 600 लोग भारत लोटे थे. ईरान से दिल्ली पहुंचे भारतीयों ने एयरपोर्ट पर 'वन्दे मातरम्' और 'भारत माता की जय' से धन्यवाद दिया. विदेश मंत्रालय मामले पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. सरकार ने स्पष्ट भरोसा दिया है कि दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने तक अभियान जारी रहेगा.