Bilaspur Murder-पति से परेशान होकर पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, जीजा को दे दिया हत्या का ठेका, शराब की बोतल ने खोल दिए गहरे राज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2855130

Bilaspur Murder-पति से परेशान होकर पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, जीजा को दे दिया हत्या का ठेका, शराब की बोतल ने खोल दिए गहरे राज

Bilaspur News-बिलासपुर में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी. पत्नी ने अपने जीजा को 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति को मरवा दिया. आरोपी जीजा ने साढू की हत्या से पहले उसे शराब पिलाई और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. 

 

Bilaspur Murder-पति से परेशान होकर पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, जीजा को दे दिया हत्या का ठेका, शराब की बोतल ने खोल दिए गहरे राज

Chhattisgarh Crime-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्नी ने अपने जीजा को सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी. आरोपी जीजा को पत्नी ने 1 लाख रुपए की सुपारी दी. 17 जुलाई को जीजा अपने साढू साहिल को चिकन-शराब पार्टी के बहाने लेकर गया. वहां उसने पहले साढू का शराब पिलाई और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. 

यह पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. मृतक साहिल पटेल और वर्षा की लव मैरिज हुई थी. 

शराब का आदि था पति
जानकारी के अनुसार, ग्राम तिफरा में कुछ साल पहले ही वर्षा खूंटे और साहिल पटेल की लव मैरिज हुई थी. पति साहिल पति शराब का आदि था और पत्नी से मारपीट करता था, जिससे वह परेशान थी. पति की आदत से परेशान होकर वर्षा ने अपने जीजा संग मिलकर उसे मारने की प्लानिंग की. इस पूरी वारदात में वर्षा की मां भी शामिल थी. 

8 हजार लिए थे एडवांस
मृतक साहिल जांजगीर-चांपा के बलौदा के मनोहरपुर का रहने वाला था. शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ तिफरा में रहता था. वर्षा और उसकी मां ने अपने दूसरे दामाद राजाबाबू खूंटे को साहिल की हत्या के लिए एक लाख में सौदा तय किया था. इसके लिए 8 हजार एडवांस दिए थे. जिसके बाद दामाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साढू की हत्या की थी. 

17 जुलाई को मिला था शव
17 जुलाई को साहिल पटेल का शव भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस परिसर के पास डोलोमाइट खदान छतौना के पास मिला था. सुबह यहां काम करने वालों ने नग्न अवस्था में शव पड़ा देखा था, सिर बुरी तरह से कुचला गया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी. 

शराब की बोतल से मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने मौके पर शराब की खाली बोतल बरामद किया था, जिसके आधार पर पुलिस ने आसपास के शराब दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली. पुलिस को तिफरा सब्जी मंडी के पास शराब दुकान से बाइक सवार 3 युवकों के शराब-चिकन लेने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस मोबाइल-लोकेशन के जरिए हत्यारों तक पहुंची. आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर, बाइक, चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. 

यह भी पढ़े-बिलासपुर बना रोमांस का हब, बाइक पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, तो रिवर व्यू पर कपल ने पार की हदें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;