Satna News-BJP नेता का बेटा हुआ जिला बदर, चार जिलों की सीमा में एक साल तक रोक, काम नहीं आया रसूख
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2854957

Satna News-BJP नेता का बेटा हुआ जिला बदर, चार जिलों की सीमा में एक साल तक रोक, काम नहीं आया रसूख

Satna News-सतना में आदतन अपराधी श्रेयांश उर्फ शिब्बू यादव को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया गया है. शिब्बू यादव बीजेपी की महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष का बेटा है. एक साल शिब्बू सतना और आसपास के चार जिलों से दूर रहेगा. यह कार्रवाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है. 

 

Satna News-BJP नेता का बेटा हुआ जिला बदर, चार जिलों की सीमा में एक साल तक रोक, काम नहीं आया रसूख

BJP Leaders Son Expelled-मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के बेटे को जिला बदर किया गया है. बीजेपी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष का बेटा श्रेयांश उर्फ शिब्बू यादव अब एक साल तक सतना और आसपास के चार जिलों से दूर रहेगा. इन चारों जिलों की सीमाओं में वह प्रवेश नहीं कर सकता है. 

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने आदतन अपराधी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5 के अंतर्गत एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है.

चार जिलों की सीमा में प्रवेश वर्जित
आदेश के अनुसार आरोपी श्रेयांश उर्फ शिब्बू यादव को सतना, पन्ना, रीवा और मैहर जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने और बिना सक्षम अनुमित के दोबारा इन सीमाओं में प्रवेश नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर आरोपी बिना सक्षम अनुमति इन जिलों में प्रवेश करने पर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी शिब्बू यादव को साल 2021 में एक साल के लिए जिला बदर किया जा चुका है. 

कई मामलों में संलिप्त था श्रेयांश
25 साल का शिब्बू यादव लगातार कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाया गया. प्रशासन ने उसे लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के कारण जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह कठोर कार्रवाई की है. शिब्बू यादव के खिलाफ कोलगंवा थाने में करीब 11 आपराधिक मामला दर्ज है, जबकि सिविल लाइन थाना में शिब्बू यादव के खिलाफ दो प्रकरण दर्ज है.

नहीं काम आया राजनीतिक रसूख
शिब्बू यादव भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की सतना जिला अध्यक्ष सीमा सिंह यादव का बेटा है. राजनीतिक परिवार से संबंध होने के बावजूद प्रशासन ने निष्पक्षता बरतते हुए कानून के तहत कार्रवाई की है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था ठीक रखने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. 

यह भी पढ़े-हद हो गई!, चादर लपेटकर मरीज को बस स्टैंड पर छोड़ा, लोग भड़के तो वापस अस्पताल लेकर आए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;