Rewa News-रीवा में बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में वीडियो बनाए. वीडियो बनाकर बदमाशों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिए. पुलिस की मौजूदगी में बनाए गए ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में आरोपियों के हाथों में हथकड़ी लगी हुई दिखाई दे रही है.
Trending Photos
MP Crime News-मध्यप्रेदश के रीवा से फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रीवा में पुलिस हिरासत में बदमाशों के वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस कस्टडी में बदमाशों ने वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. पुलिस की मौजूदगी में बनाए गए ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, जब बदमाशों ने ये वीडियो बनाए तब पुलिसकर्मी वहीं मौजूद उन्हीं के साथ मौजूद थे.
पुलिस कस्टडी में बनाई वीडियो
जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को रीवा की चोरहटा पुलिस आशीष सिंह, ललितावती केवट, भोले केवट और एक अन्य महिला आरोपी को गाड़ी में अपने साथ बिठाकर ले जा रही थी. आरोपी आशीष सिंह, ललितावती केवट, भोले केवट पुलिस वाहन के पीछे वाले हिस्से में बैठे थे. वहीं सामने वाली सीट पर एक पुलिसकर्मी महिला आरोपी के साथ बैठी हुई थी. वाहन के पिछले हिस्से में सवार आरोपियों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
हथकड़ी में बैठे हैं आरोपी
जो वीडियो आरोपियों ने बनाकर पोस्ट किया है उसमें दो स्थायी वारंटियों को हथकड़ी लगी नजर आ रही है. साथ ही वीडियो में चर्चित गाना 'तेरी चढ़ती जवानी मेरा पारा गोरी' भी लगाया और इसी वीडियो में एक आरोपी अपने बाल भी संवारता हुआ दिखाई दे रहा है.
Rewa Viral Video: कलाई में हथकड़ी...हाथ में मोबाइल, पुलिस की गाड़ी में बैठकर बनाई रील वायरल#Rewa #ViralVideo #ZeeMPCGhttps://t.co/mEm30ad9Ah
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) July 25, 2025
ड्यूटी पर थे ये पुलिसकर्मी
जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल पुष्पराज बागरी, कॉन्स्टेबल अनूप त्रिपाठी, शिवमूर्ति मिश्रा, ऋतुराज साकेत और असिता सिंह ड्यूटी पर थीं. वीडियो 13 जुलाई का बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर एएसपी आरती सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी बन चुकी है रील
यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी 22 मई को हत्या के आरोपी ने मेडिकल चेकअप के दौरान अस्पताल में रील बनाई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस कस्टडी में रहते हुए आरोपियों के पास मोबाइल कैसे रहते हैं. इस तरह आरोपी कस्टडी से फरार होने की योजना भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़े-BJP नेता का बेटा हुआ जिला बदर, चार जिलों की सीमा में एक साल तक रोक, काम नहीं आया रसूख
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!