Preparation for Nagpanchami in Mahakal Mandir: नागपंचमी को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आइए जानते हैं कब खुलेगा नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट और श्रद्धालुओं को कैसे मिलेगा आसानी से दर्शन. देखिए प्रशासन की पूरी गाइडलाइन....
Trending Photos
Mahakal Temple Nagpanchami Darshan Guideline: महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में वर्ष में एक बार नागपंचमी पर्व पर दर्शन हेतु दरवाजे खोले जाते हैं. इस विशेष अवसर पर लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक तैयारियां कर ली हैं.
गुरुवार को संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने कर्कराज पार्किंग से लेकर दर्शन मार्ग तक सभी व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जिगजैग दर्शन मार्ग, हरसिद्धि चौराहा, बड़ा गणेश मंदिर सहित पूरे मार्ग की योजना का अवलोकन किया.
प्रमुख तैयारियां इस प्रकार हैं-
पार्किंग और दर्शन मार्ग: श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने हेतु कर्कराज पार्किंग से दर्शन की कतार प्रारंभ की जाएगी. दर्शन मार्ग को बेरिकेड्स से सुरक्षित किया जा रहा है.
प्रवेश और निकास व्यवस्था अलग: भीड़ के दबाव को कम करने के लिए प्रवेश और निकासी मार्ग अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं.
स्वास्थ्य और पेयजल सुविधा: मंदिर परिसर और दर्शन मार्ग में अस्थाई प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग को सभी जरूरी दवाएं और स्टाफ उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.
संकेतक और अनाउंसमेंट सिस्टम: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर संकेतक लगाए जाएंगे और अनाउंसमेंट व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा.
एयरो ब्रिज की जांच: नागचंद्रेश्वर मंदिर तक जाने वाले विशेष पुल (एयरो ब्रिज) की तकनीकी मजबूती की जांच भी की जा चुकी है.
प्रशासन का लक्ष्य है कि आने वाले लाखों श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन कर सकें. इस अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर के महंत विनीत गिरि, प्रशासक प्रथम कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
कब खुलेगा नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट
महाकालेश्वर मंदिर में इस साल 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर में स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में सिर्फ नागपंचमी पर दर्शन होते हैं. इस बार मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे खुल जाएंगे. इस दौरान भगवान नागचंद्रेश्वर अपने भक्तों को 24 घंटे लगातार दर्शन देंगे., यनी दर्शन का सिलसिला 29 जुलाई की रात 12 बजे तक जारी रहेगा.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, Z मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- Ujjain News: महाकाल मंदिर में ये कैसी तैयारी? 300 सुरक्षाकर्मियों ने पुल पर एक साथ की कूदफांद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!