Weather Update of 13 July 2025: जुलाई में बारिश के तेज होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन मॉनसून की सुस्ती ने इस पर पानी फेर दिया है. मुंबई में अगले 10 दिनों तक झमाझम बारिश के आसार नहीं है. दिल्ली-एनसीआर के हालात भी खास अच्छे नहीं है.
Trending Photos
North India Weather Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मॉनसून सुस्त हो गया है. वहां पर जून का महीना बारिश के लिहाज से अपेक्षाकृत अच्छा रहा था लेकिन जुलाई का महीना अब तक शांत बना हुआ है. जबकि यह महीना आमतौर पर शहर में सबसे अधिक बारिश के लिए जाना जाता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 दिनों तक छिटपुट बारिश तो होती रहेगी लेकिन झमाझम बरसात नहीं होगी. यह शुष्क दौर अधिक लंबा खिंच सकता है.
मुंबई में क्यों धीमी हुई बारिश की रफ्तार?
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अरब सागर से आने वाली पश्चिमी दिशा की मजबूत मानसूनी हवाएं, जो आमतौर पर कोंकण तट से टकराकर भारी बारिश लाती हैं, फिलहाल निष्क्रिय हैं. इसके चलते 13 और 14 जुलाई को जब चक्रीय परिसंचरण मध्य प्रदेश और राजस्थान के ऊपर होगा, तब मुंबई में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उम्मीद है कि थोड़े समय के लिए भारी बारिश भी हो सकती है. हालांकि, 15 जुलाई के बाद फिर से बारिश की गति धीमी हो जाएगी. मानसून की तेज वापसी की संभावना नहीं दिख रही, और यह कमजोर चरण जुलाई के चौथे सप्ताह तक खिंच सकता है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसी होगी बारिश?
वहीं दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो एक मानसून ट्रफ इस वीकेंड तक दिल्ली के पास बना रहेगा. इस ट्रफ के 13-14 जुलाई को राजधानी के दक्षिण में खिसकने की संभावना है, जहां वह 17 जुलाई तक रहेगा. इसके बाद यह फिर दोबारा उत्तर की ओर लौटेगा. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.
मौसम एजेंसी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 13 जुलाई रविवार की रात से बारिश की तीव्रता और फैलाव बढ़ने के आसार हैं. यह सिलसिला 17 जुलाई तक चलेगा और इसके बाद बारिश में कमी आएगी. इस दौरान तापमान कम रहेगा और अधिकतर समय 30°C के आसपास बना रहेगा. रात और सुबह के समय मौसम सुहावना और ठंडा महसूस होगा.
पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई. उत्तर बिहार, तटीय ओडिशा, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा दर्ज की गई.
आज कैसा रहने वाला है मॉनसून?
एजेंसी के अनुसार, अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गुजरात, पश्चिम राजस्थान, मराठवाड़ा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, उत्तर प्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है.