हवा में हजारों फीट ऊंचाई पर एयर इंडिया का एक और विमान हादसे का शिकार होते बचा, सैकड़ों यात्री थे सवार
Advertisement
trendingNow12812786

हवा में हजारों फीट ऊंचाई पर एयर इंडिया का एक और विमान हादसे का शिकार होते बचा, सैकड़ों यात्री थे सवार

Air India Plane Crash: एयर इंडिया का अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से विमानन कंपनियों की कई कारगुजारियां सामने आ रही हैं. ऐसे कई खामियां हैं, जो अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. 

air india plane
air india plane

Air India Flight: एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 जो 12 जून को एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनटों में क्रैश हो गई थी, वो भारत की सबसे बड़ी हवाई दुर्घटनाओं में से एक थी. लेकिन एयर इंडिया की दिल्ली से हांगकांग जाने वाली फ्लाइट भी हादसे का शिकार होते-होते बची थी, जब हवा में हजारों फीट की ऊंचाई पर उसका दरवाजा खुल गया और तेजी से भड़भड़ाने लगा. इससे विमान में सवार सैकड़ों यात्री सकते में आ गए थे. ये घटना 1 जून को हुई है, लेकिन अहमदाबाद विमान हादसे से दहशतजदा कुछ यात्रियों ने अब सोशल मीडिया पर इस वाकये की कहानी बयां की है, जो वायरल हो रही है.

एक यात्री ने दिल्ली से हांगकांग की एयर इंडिया की फ्लाइट Air India AI-314 की पूरी कहानी बयान की है. उसने सोशल मीडिया पर लिखा,उड़ान भरने के एक घंटे बाद विमान का दरवाजा तेजी से धड़धड़ाने लगा, जैसे कोई बाहर से इसे धक्का देकर खोलने का प्रयास कर रहा हो. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हवा के दबाव से दरवाजे के किनारों से कंपन के साथ तेज हवा और आवाजें आने लगीं. ये देख हवाई यात्रियों की दिल तेजी से धड़कने लगा. 

तभी एयर होस्टेस ने हालात को भांपते हुए होशियारी दिखाई. उसने फौरन कई सारे टिश्यू पेपर निकाले और एक अन्य सहकर्मी की मदद से उस डोर को बंद कर दिया. फिर भी प्लेन में लोगों में दहशत कायम रही जो हांगकांग में प्लेन के लैंड करने के बाद ही खत्म हुई. यूजर्स ने लिखा कि शायद ही कोई विमान यात्री इस घटना को भूल पाएगा.

सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े अनुभव कई लोगों ने साझा किए हैं. यूजर्स ने लिखा है कि आसमान में हजारों फीट की ऊंचाई पर किसी विमान का दरवाजा ऐसे हिलने लगे तो रूह कांप जाती है. फिर पेपर नैपकिन जैसी चीजों से ये गंभीर समस्या हल करना दिखाता है कि हवाई यात्रियों की सुर7ा को लेकर विमानन कंपनियां कितनी गंभीर हैं.

लिंक्डइन पर राजीव बजाज नाम के यूजर की कहानी साझा करते हुए यूजर ने लिखा 1 जून 2025 को एयर इंडिया फ्लाइट एआई 314 की ये कहानी है. विमान के टेकऑफ करने के घंटे भर बाद हवा के दबाव से विमान के दरवाजे की सील टूट गई और वो खुल गया. एयरहोस्टेस ने इसे बंद किया, लेकिन सील टूटने से वो धड़धड़ाता रहा और तेज हवा का प्रेशर का शोर कानों को चीरने जैसा था. आसपास बैठे यात्री घबड़ा गए.

फिर एयरहोस्टेस को कुछ ख्याल आया और उसने देसी अंदाज में दरवाजे के ऊपर की ओर पेपर नैपकिन लगाकर हवा को अंदर आने से रोका. लेकिन एयर इंडिया विमान के अंदर 15 मिनट तक यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. यह किसी बिजनेस या ब्रांड को बदनाम करने की कोशिश नहीं है, बल्कि फ्लाइट उड़ने के पहले सुरक्षा और चेकिंग के मानकों में लापरवाही को उजागर करता है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;