Odisha Student Self Immolated: ओडिशा में एक छात्रा की मौत ने पूरे राज्य का सियासी पारा गरमा दिया है. छात्रा की मौत की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है. बालासोर जिले के फकीरमोहन कॉलेज की 20 साल की छात्रा की मौत पर विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की ये मौत सीधे-सीधे सिस्टम द्वारा की गई एक हत्या है.
Trending Photos
Rahul Gandhi on odisha student death: बालासोर में यौन उत्पीड़न की शिकार एक छात्रा ने 12 जुलाई को आत्मदाह कर लिया. तीन दिन बाद छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की मौत पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर राज्य में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रा की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया वार
राहुल गांधी ने कहा कि जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे. हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया. राहुल ने कहा कि ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है. राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं और आप खामोश हैं. देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए. भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए.
धर्मेंद्र प्रधान ने किया राहुल पर पलटवार
वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल पर पलटवार करते हुए ट्वीट में कहा कि ओडिशा की बेटी से जुड़ी दुखद घटना पर राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा की जा रही घटिया राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना राहुल गांधी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है. प्रधान ने कहा कि ओडिशा की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका बना लिया. पीएम मोदी और भाजपा ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने हमेशा हर दुर्घटना में अवसर तलाशने का काम किया है. यह समय सस्ती राजनीति का नहीं, बल्कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का है. प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी को अपने इस गैर-ज़िम्मेदाराना बयान के लिए पीड़ित परिवार से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
HOD के खिलाफ कई बार छात्रा ने की थी शिकायत
छात्रा फकीर मोहन कॉलेज में बीएड की पढ़ाई कर रही थी. उसने अपने HOD के खिलाफ यौन उपीड़न को लेकर कई बार शिकायत की थी, जिसे लगातार अनसुना किया जाता रहा. इससे छात्रा टूट गई और उसे कॉलेज कैंपस में ही आग लगा ली. छात्रा 90 फीसदी तक झुलस गई थी.
17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान
कांग्रेस और CPI (M) ने इसे सामाजिक न्याय और महिला सुरक्षा के प्रति बीजेपी सरकार की नाकामी बताई. कांग्रेस ने इस घटना के विरोध में 17 जुलाई को पूरे राज्य में बंद की कॉल दी है. कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कदम ने छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और फिर मौत पर बीजेपी नेतृत्व की सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है.
सीएम ने 20 लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान
वहीं सीएम मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख जताते हुए छात्रा के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी दोषी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.