अब तक 25 देश PM मोदी को दे चुके हैं अपना सबसे बड़ा सम्मान, देख लीजिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12827314

अब तक 25 देश PM मोदी को दे चुके हैं अपना सबसे बड़ा सम्मान, देख लीजिए पूरी लिस्ट

PM Narendra Modi Global Awards: 2 दिन पहले ही घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने पीएम मोदी को अपने देश का राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' प्रदान किया था और अब त्रिनिदाद और टोबैगो ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया.

अब तक 25 देश PM मोदी को दे चुके हैं अपना सबसे बड़ा सम्मान, देख लीजिए पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश में एक और सम्मान से प्रदान किया गया है. त्रिनिदाद और टोबैगो ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं. इसके साथ ही त्रिनिदाद एंड टोबैगो 25वां देश बन गया है, जिसने पीएम मोदी को अपना सबसे बड़ा सम्मान दिया है. इससे 2 दिन पहले ही घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने पीएम मोदी को अपने देश का राष्ट्रीय सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' प्रदान किया था.

पीएम मोदी ने रचा इतिहास!

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख मुखिया अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि पीएम मोदी को 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है. इसके साथ ही उन्होंने एक लिस्ट भी शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी को मिलने वाले सम्मानों की जानकारी दी गई है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पीएम मोदी ने फिर रचा इतिहास! वे कैरेबियाई राष्ट्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं. यह किसी विदेशी सरकार द्वारा पीएम मोदी को दिया गया 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.'

अमित मालवीय ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमित मालवीय ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और बताया कि कांग्रेस की दशकों की सत्ता के दौरान कुल मिलाकर सिर्फ 6 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले. उन्होंने लिखा, 'जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह को सत्ता में दशकों के दौरान कुल मिलाकर सिर्फ़ 6 अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले. और फिर भी, कांग्रेस मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाने की हिम्मत करती है. मजाक सरकार पर नहीं है. मजाक हम पर है कि हमारे पास इतना नासमझ विपक्ष है.'

देशों की शाश्वत और गहन मित्रता का प्रतीक: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सरकार और लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इसे दोनों देशों की शाश्वत और गहन मित्रता का प्रतीक बताया और '140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझा गौरव के रूप में' स्वीकार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि भारतीय समुदाय द्वारा हमारी साझी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाजों को आज भी संजोकर रखा गया है. राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर इस समुदाय की सबसे बड़ी ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक मेलजोल कदम-कदम पर दिखाई देता है. राष्ट्रपति कंगालू के पूर्वज तमिलनाडु में संत तिरुवल्लुवर की धरती से थे. संत तिरुवल्लुवर ने कहा था कि मजबूत देशों के पास छह चीजें होनी चाहिए - वीर सेना, देशभक्त नागरिक, संसाधन, अच्छे जन प्रतिनिधि, मजबूत डिफेंस और ऐसे मित्र देश जो हमेशा साथ खड़े रहें.

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इस सम्मान को हमारे संबंधों के लिए एक जिम्मेदारी के रूप में भी देखता हूं. एक करीबी और विश्वसनीय पार्टनर के रूप में हम त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों के कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण पर बल देते रहे हैं. पूरे विश्व में भारत के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो महत्वपूर्ण पार्टनर है. हमारा सहयोग पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;