PM Modi Nagpur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Trending Photos
Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान आरएसएस के प्रशासनिक हेडक्वार्टर रेशिमबाग में स्मृति मंदिर में पीएम मोदी के साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मारक स्थित स्मृति भवन में आरएसएस पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ सामूहिक तस्वीरें भी खिंचवाईं. पीएम मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर एक संदेश पुस्तिका ( Visitor Diary ) में अपने संदेश भी लिखा. उन्होंने हिंदी में लिखा कि ये स्मारक भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित हैं.
Visiting Smruti Mandir in Nagpur is a very special experience.
Making today’s visit even more special is the fact that it has happened on Varsha Pratipada, which is also the Jayanti of Param Pujya Doctor Sahab.
Countless people like me derive inspiration and strength from the… pic.twitter.com/6LzgECjwvI
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2025
पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा
पीएम ने अपने मैसेज में कहा, 'आरएसएस के दो मजबूत स्तंभों का स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर दिया है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं, जो परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है.' प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने पहली बार इस स्मारक का दौरा किया.
Maharashtra | Prime Minister Narendra Modi signed the visitor's book after paying tribute to RSS founder Keshav Baliram Hedgewar at RSS' Smruti Mandir in Nagpur. pic.twitter.com/fCy8j0JsAL
— ANI (@ANI) March 30, 2025
पीएम मोदी ने दीक्षाभूमि का भी दौरा किया
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 अगस्त, 2000 को प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर का दौरा किया था. पीएम मोदी ने रविवार को नागपुर में दीक्षाभूमि का भी दौरा किया, जहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने 1956 में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था. वहीं, सीएम फडणवीस, केंद्रीय मंत्री गडकरी और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया.