Prajwal Revanna: पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कैदी नंबर अलॉट हो गया है. साथ ही उन्हें अब कैदियों वाले कपड़े भी पहनने होंगे. उन्हें कोर्ट की तरफ से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई है.
Trending Photos
Prajwal Revanna: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते और पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने रेप के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सजा मिलने के बाद रेवन्ना रोते हुए अदालत से बाहर आया. इसके अलावा कोर्ट की तरफ से सजा सुनाए जाने से पहले उसने कहा था कि जितनी भी महिलाओं ने उन पर आरोप लगाए हैं वो खुद सामने नहीं आई हैं.
रेवन्ना ने कोर्ट को अंग्रेजी और तेलुगु भाषा में बोलते हुए कहा कि महोदय वे कहते हैं कि मैंने कई महिलाओं के साथ रेप किया लेकिन इनमें से एक भी महिला अपनी मर्जी से सामने नहीं. वे सभी चुनाव से ठीक 6 दिन पहले सामने आईं. रेवन्ना का कहना है कि राजनीति में उनके तेजी से बढ़ते कद की वजह से कुछ लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है.अभियोजन पक्ष उन्हें जानबूझकर सामने लाया और उनसे मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
प्रज्वल ने अदालत में खुद को बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बताया, जो हमेशा काबिलियत की बुनियाद पर पास होता रहा है. उसने अदालत से सजा तय करते समय उसकी परिस्थितियों पर भी गौर करने का अपील की थी. इसके अलावा भावुक विनती करते हुए कहा,'मेरा एक परिवार है, मैंने छह महीने से अपने माता-पिता को नहीं देखा है, कृपया मुझे कम सजा दी जाए.'
बता दें कि 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना को अपने फार्महाउस में काम करने वाली 48 साल की घरेलू सहायिका के साथ रेप करने के जुर्म में आजीवान कारावास की सजा हुई है. 11.5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने आदेश दिया कि 11.25 लाख रुपये पीड़िता को दिए जाएं, जो आरोपी के परिवार की घरेलू सहायिका है.
रेवन्ना को बेंगलुरु के परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में रखा गया है. जेल अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह रेवन्ना को आधिकारिक तौर पर कैदी नंबर 15528 आवंटित की गई. पूर्व सांसद फिलहाल हाई सिक्योरिटी वाली कोठरी में कैद हैं और उन्हें सख्त सुरक्षा दी जा रही है. जेल अफसरों के मुताबिक मुजरिमों के लिए मानक ड्रेस कोड का पालन किया जा रहा है, और उन्हें कैदियों को दी जाने वाली वर्दी भी पहननी होगी.
FAQ
एचडी देवेगौड़ा कब से कब तक पीएम थे?
एचडी देवेगौड़ा भारत के 11वें प्रधानमंत्री थे, वो 1 जून 1996 से लेकर 21 अप्रैल 1997 तक इस पद पर रहे.
पंडित नेहरू के बाद प्रधानमंत्री कौन बने?
पंडित नेहरू के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने पीएम का पदभार संभाला. उनका 1 वर्ष 7 महीने का कार्यकाल रहा, जो ताशकंद में उनकी मृत्यु के साथ खत्म हुआ.