सहयोग के लिए तैयार रहें... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच RSS ने देशवासियों से क्या कहा?
Advertisement
trendingNow12750025

सहयोग के लिए तैयार रहें... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच RSS ने देशवासियों से क्या कहा?

RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से बयान जारी किया गया है. इस बयान को सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के हवाले दिया गया है. इसमें सेना और सरकार को बधाई देते हुए नागरिकों से कुछ अपील भी गई है.

सहयोग के लिए तैयार रहें... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच RSS ने देशवासियों से क्या कहा?

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है. एक ब्यान में आरएसएस ने कहा है कि पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों पर की जा रही निर्णायक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत सरकार के नेतृत्व और सैन्यबलों का हार्दिक अभिनंदन है. हिंदू यात्रियों के नृशंस हत्याकांड में आहत परिवारों को एवं समस्त देश को न्याय दिलाने के लिए इस कार्रवाई ने समूचे देश के स्वाभिमान एवं हिम्मत को बढ़ाया है.

संपूर्ण देश सरकार-सैन्य बलों के साथ 

आरएसएस ने आगे कहा कि हमारा यह भी मानना है कि पाकिस्तान में आतंकियों हुए उनके सहयोगी तंत्र पर की जा रही सैनिक कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक एवं अपरिहार्य कदम है. राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में संपूर्ण देश तन-मन-धन से देश की सरकार एवं सैन्य बलों के साथ खड़ा है. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों एवं नागरिक बस्ती क्षेत्र पर किए जा रहे हमलों की हम निंदा करते हैं और जो इन हमलों का शिकार हुए उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. 

षड्यंत्र को सफल न होने दें
इसी बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर समस्त देशवासियों से आह्वान करता है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा दी जा रही सभी सूचनाओं का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करे. इसके साथ-साथ इस अवसर पर हम सबको अपने नागरिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए यह भी सावधानी रखनी है कि राष्ट्र विरोधी शक्तियों के सामाजिक एकता एवं समरसता को भंग करने के किसी भी षड्यंत्र को सफल न होने दें. 

सहयोग के लिए तैयार रहें 

आगे यह भी कहा गया कि समस्त देशवासियों से अनुरोध है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए सेना एवं नागरी प्रशासन के लिए जहां भी जैसी भी आवश्यकता हो हरसंभव सहयोग के लिए तैयार रहें और राष्ट्रीय एकता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के सभी प्रयासों को बल प्रदान करे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
गौरव पांडेय

देश-दुनिया-खेल की खबरों के विद्यार्थी हैं. राजनीतिक रुझानों पर ध्यान रखते हैं. तेज ब्रेकिंग करते हैं. विश्लेषण करने में एक्सपर्ट हैं.

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;