12वीं के एग्जाम में आम आदमी पार्टी पर पूछे सवाल, चढ़ा पंजाब की सियासत का पारा, मान सरकार पर BJP गर्म
Advertisement
trendingNow12676772

12वीं के एग्जाम में आम आदमी पार्टी पर पूछे सवाल, चढ़ा पंजाब की सियासत का पारा, मान सरकार पर BJP गर्म

Punjab Board Exam: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा विभाग का गलत इस्तेमाल कर रही है. भाजपा ने कहा कि छात्रों से बोर्ड एग्जाम के दौरान आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. ताकि उन्हें प्रभावित किया जा सके.

12वीं के एग्जाम में आम आदमी पार्टी पर पूछे सवाल, चढ़ा पंजाब की सियासत का पारा, मान सरकार पर BJP गर्म

पंजाब में एक नया राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर आरोप लगाया है कि वह स्कूली शिक्षा के जरिए युवाओं के दिमाग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. भाजपा का कहना है कि 12वीं कक्षा की राजनीति विज्ञान की बोर्ड परीक्षा में आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े दो सवाल पूछे गए थे. यह परीक्षा 4 मार्च को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के ज़रिए करवाई गई थी.

'नौजवानों को प्रभावित कर रही है AAP'

भाजपा के मीडिया प्रभारी, विनीत जोशी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार शिक्षा के माध्यम से युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर छात्रों से आप की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में पूछा जा रहा है, तो इसका मतलब है कि उन्हें पूरे साल इसके बारे में पढ़ाया गया होगा. इससे यह शक पैदा होता है कि 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले युवा मतदाताओं की राजनीतिक सोच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.

कांग्रेस, अकाली दल से जुड़ा सवाल क्यों नहीं पूछा?

भाजपा नेता ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी हाल ही में हुए चुनावों में मिली नाकामी से परेशान है और इसी वजह से शिक्षा विभाग के माध्यम से युवाओं की सोच को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब पंजाब की राजनीति में शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा जैसी बड़ी पार्टियां भी मौजूद हैं, तो सिर्फ आम आदमी पार्टी का ही जिक्र क्यों किया गया.

आम आदमी पार्टी ने दिया जवाब

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और भाजपा पर गैर जरूरी विवाद खड़ा करने के लिए जिम्मेदार भी बताया. आप के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम में स्वाभाविक रूप से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की चर्चा शामिल होती है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पहले की परीक्षाओं में भाजपा और कांग्रेस से जुड़े सवाल भी पूछे गए थे. इसलिए इसे विवाद का मुद्दा बनाना सही नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;