Today Weather Update in Hindi: मौसम इन दिनों उत्तर भारत पर खूब मेहरबान है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 2 दिन की बारिश ने मई में 124 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
IMD issued big alert for next 2 days: केरल के तट पर मानसून करीब 2 हफ्ते पहले ही अपनी दस्तक दे चुका है. इसके साथ ही देश में मानसूनी बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. हालांकि उत्तर भारत में अभी इसके पहुंचने में समय है लेकिन पश्चिम विक्षोभ की वजह से यहां पर भी बेमौसमी बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार तड़के इस इस सीजन का अब तक का सबसे तेज आंधी-तूफान और बारिश का दौर देखने को मिला. दिल्ली के सफदरजंग बेस स्टेशन पर सिर्फ 6 घंटों में 81 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम हवाई अड्डा एरिया में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मई में दिल्ली में 186.4 मिमी बारिश
इस आंधी-बारिश की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली की लाइनें टूट गईं. जिससे लोगों को लंबी बिजली कटौती से जूझना पड़ा. कई जगह जगलभराव भी हो गया, जिससे लोगों को आने जाने में भी दिक्कत हुई. हालांकि राहत की बात ये रही है कि इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल गई. सोमवार को भी मौसम का मिजाज अमूमन ठंडा ही बना रहा. प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 2 मई और 24 मई दोनों दिन को मिलाकर अब तक दिल्ली में 186.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि इस मई महीने की सामान्य औसत वर्षा सिर्फ 29.4 मिमी होती है.
टूट गया 1901 का रिकॉर्ड
एजेंसी के अनुसार, इस बारिश के साथ मई 2025 का महीना 1901 के बाद से दिल्ली का सबसे ज्यादा बारिश वाला मई महीना बन गया है. इससे पहले मई 2008 में 165 मिमी बारिश का रिकॉर्ड था, जिसे इस बार पार कर लिया गया है. अभी इस महीने को खत्म होने में 4 दिन बाकी हैं. इसलिए अभी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 27 मई को आंधी-बारिश का खतरा है. राजस्थान की ओर से आ रहा कम दबाव वाला चक्रवात आज उत्तर-पूर्व राजस्थान और हरियाणा की ओर बढ़ेगा, जिससे दिल्ली के करीब एक ट्रफ रेखा बनेगी. इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में आज 27 मई को गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कल यानी 28 मई से दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून गतिविधियां ज्यादा बढ़ सकती हैं. इस दौरान बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना बन रही है.
देशभर में कैसा रहने वाला है मौसम
मौसम एजेंसी के अनुसार, अगले 24 घंटों में कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 50–60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. इसके साथ ही मध्यम स्तर से बहुत भारी स्तर की बारिश भी हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है.
चल सकती हैं तेज हवाएं
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही इन राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की भी संभावना बन रही है. पंजाब, उत्तर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बरसात के आसार हैं. राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू के हालात बने रह सकते हैं.