शादी रोको, मैं हूं उसकी पत्नी! मंडप में बच्चे को गोद में लेकर पहुंची प्रेमिका, फिर....
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2753538

शादी रोको, मैं हूं उसकी पत्नी! मंडप में बच्चे को गोद में लेकर पहुंची प्रेमिका, फिर....

Jalaun Hindi News: जालौन में एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब में दूल्हे की कथित प्रेमिका ने अचानक पहुंच गई. इसके बाद तो गजब का ड्रामा शुरू हो गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Jalaun Latest News/जीतेन्द्र सोनी: बैंड-बाजा और डीजे की धुन पर बाराती नाचने का आनंद ले रहे थे.चारों ओर खुशी का माहौल था, लेकिन ये खुशी बहुत देर तक चल नहीं सकी. आपको बता दें कि शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की कथित प्रेमिका ने पहुंच गई. और इतना ही नहीं अपने साथ  एक बच्चा भी ली थी. ये मामला जालौन के कोंच नगर के उरई रोड स्थित होटल आशीर्वाद का बताया जा रहा है.

प्रेमिका ने किया दावा 
ग्राम घुसिया निवासी नेहा प्रजापति नाम की महिला अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर शादी स्थल पहुंची और दूल्हे प्रभाकर पर गंभीर आरोप लगाए. नेहा का कहना है कि प्रभाकर ने उससे पहले शादी की है और अब उसे धोखा देकर दूसरी शादी कर रहा है. महिला के मुताबिक, उसने प्रभाकर के साथ न सिर्फ विवाह किया बल्कि उनके बीच एक बच्चा भी है.

शादी समारोह में मचा हड़कंप
नेहा के आरोप सुनते ही शादी में अफरा-तफरी मच गई. दुल्हन, जो झांसी जनपद के चिरगांव की रहने वाली है, उसने पूरे मामले को जानने के बाद तुरंत शादी से इंकार कर दिया. उसके परिजनों ने भी प्रभाकर से रिश्ता तोड़ने का निर्णय लिया.

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों पक्षों  प्रभाकर, नेहा और दुल्हन के परिवार को थाने लेकर आई. जानकारी के मुताबिक, हंगामे के दौरान नेहा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.

कोई लिखित शिकायत नहीं
फिलहाल नेहा अपने बच्चे के साथ थाने में मौजूद है और प्रभाकर के साथ जाने की इच्छा जाहिर कर रही है, हालांकि उसने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

और पढें:  शादी की खुशियां मातम में बदली, दबंगों ने महिलाओं पर चढ़ाई कार, मचा हड़कंप

जयमाल पर  दुल्हन ने ठुकराई शादी, फिर घरातियों और बारातियों में हुई 'महाभारत', पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा  
 

TAGS

Trending news

;