आओ, तुम्हें मेला घुमा लाता हूं... फिर मंदिर में बंधे सात जन्मों के बंधन में, मुरादाबाद की शिवरात्रि में सजी अनोखी प्रेम कहानी!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855085

आओ, तुम्हें मेला घुमा लाता हूं... फिर मंदिर में बंधे सात जन्मों के बंधन में, मुरादाबाद की शिवरात्रि में सजी अनोखी प्रेम कहानी!

Moradabad News:  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले  में महाशिवरात्रि मेले के दौरान एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई, जिसने पूरे गांव को चौंका दिया. जहां पर एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने मेला में  पहुंचा था, लेकिन यह मुलाकात दोनों के लिए एक बड़ा मोड़ बन गई.

 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI

Moradabad News: सावन का महीना, शिवरात्रि का मेला, और शिव मंदिर की पावन घंटियों के बीच एक प्रेम कहानी ने ऐसा मोड़ लिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में महाशिवरात्रि के दिन प्रेम और विश्वास की एक अनोखी कहानी ने जन्म लिया, एक ऐसी कहानी, जो फिल्मी लगती है, पर हकीकत है.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला आदमपुर कस्बे की बाताई जा रही है. जहां पर  गजरौला का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आदमपुर पहुंचा था, लेकिन यह मुलाकात दोनों के लिए एक बड़ा मोड़ बन गई. जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय युवक और आदमपुर की युवती के बीच पिछले पांच वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों की पहली मुलाकात युवती की बहन की शादी में हुई थी, जो युवक के गांव में हुई थी. तभी से चोरी-छिपे उनका मिलना-जुलना चलता रहा.

शिवरात्रि की रात युवक आदमपुर पहुंचा और मेला घूमने के बाद प्रेमिका को उसके घर छोड़ने जा रहा था. इसी बीच ग्रामीणों और युवती के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया. मामला बढ़ता देख युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई.

ढाई घंटे चली पंचायत
गुरुवार सुबह गांव में करीब ढाई घंटे तक चली पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका और दोनों पक्षों की मौजूदगी में फैसला लिया गया कि अब दोनों की शादी करा दी जाए. यह निर्णय गांव के बुजुर्गों और परिवारजनों की सहमति से लिया गया. इसके बाद उसी शिव मंदिर में, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी, पूरे विधि-विधान से शादी कराई गई. सात फेरों के साथ दोनों जीवन के बंधन में बंध गए और ग्रामीणों ने उन्हें आशीर्वाद दिया.

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस की भूमिका कहीं नजर नहीं आई. जब मीडिया ने सीओ से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और कोई तहरीर मिलने पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

और पढे़ं;  रोटियां कच्ची कैसे हैं... देखते ही देखते खूनी जंग में तब्दील पूरा ढाबा, चीख-पुकार का तांडव देख दहशत में भागे ग्राहक
 

Trending news

;