Mainpuri News: मैनपुरी जिले में उस वक्त दहशत फैल गई. जहां पर शिव मंदिर में पूजा कर रही एक युवती को गोलियों से छलनी कर दिया गया. घटना के समय मंदिर में सन्नाटा था, लेकिन गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा.
Trending Photos
Mainpuri News/अतुल सक्सेना: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने मंदिर परिसर में पूजा कर रही युवती को रिवॉल्वर से गोली मार दी. घटना के समय मंदिर में सन्नाटा था, लेकिन गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती शांतिपूर्वक पूजा में लीन थी, तभी आरोपी मंदिर में दाखिल हुआ और मुख्य गेट अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद उसने एक के बाद एक पांच गोलियां युवती पर चला दीं. गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर मंदिर के फर्श पर गिर गई.
कहां का है ये घटना?
घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला बजरिया स्थित रानी शिव मंदिर की है, जहां मोहल्ला चौथियाना निवासी 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर पूजा कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, दिव्यांशी जैसे ही मंदिर में पूजा कर रही थी, तभी मोहल्ले का ही युवक राहुल दिवाकर वहां पहुंचा. उसने मंदिर का मुख्य गेट बंद कर दिया और रिवॉल्वर से युवती पर चार से पांच गोलियां चला दीं. गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर पड़ी और मंदिर परिसर में चीख-पुकार मच गई.
गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मंदिर की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था. घायल अवस्था में युवती को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया. फिलहाल युवती का इलाज वहां चल रहा है.
पुलिस का बयान
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित करने के निर्देश दिए.
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि दिव्यांशी और आरोपी राहुल दिवाकर के बीच पहले बातचीत होती थी, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच संपर्क टूट गया था. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया.