खोड़ा के 45 हजार लोगों को मिलेगी हाउस टैक्‍स में 50% की छूट, फायदा उठाने के लिए बस करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2855836

खोड़ा के 45 हजार लोगों को मिलेगी हाउस टैक्‍स में 50% की छूट, फायदा उठाने के लिए बस करना होगा ये काम

Ghaziabad house tax Discount: गाजियाबाद जिले के खोड़ा के रहने वाले लोगों को राहत मिली है. नगर पालिका ने एक बड़ा फैसला लिया है.  खोड़ा वासियों को हाउस टैक्स से राहत देने की तैयारी है.  पढ़िए पूरी खबर...

Ghaziabad News
Ghaziabad News

Khoda Water Harvesting: खोड़ा इलाके में रहने वाले 45 हजार लोगों को हाउस टैक्‍स में बड़ी राहत मिलने जा रही है. घर, दुकान में  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने पर हाउस टैक्‍स में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी.  हालांकि इसके लिए कुछ शर्त भी है, जिसे पूरा करने पर लोग इसका फायदा उठा पाएंगे. मकान और दुकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने पर गृहकर में पचास फीसदी तक छूट दी जाएगी. ये छूट पांच साल तक मिल सकेगी.यह फैसला नगर पालिका की बैठक में लिया गया है ताकि भूजल संरक्षण को बढ़ावा मिल सके. इसके लिए नगर पालिका जागरूकता अभियान चलाएगी.

पहले चरण में लगेंगे इतने सिस्टम
अभी भूजल स्तर 500 फीट तक गिर चुका है. अधिकारियों की कोशिश है कि इसे 250 फीट तक लाया जाए. इस योजना के तहत पहले चरण में हर वार्ड में कम से कम 50 सिस्टम लगाए जाएंगे. इस  साल के अंत तक 1700 सिस्टम लगवाने का लक्ष्य रखा गया है. आपको  छूट लेनी है तो सिस्टम लगवाने के बाद फोटो और जीपीएस लोकेशन के साथ अप्लाई करना होगा. यह छूट पांच साल तक मिल सकेगी.

 नगर पालिका क्षेत्र में भारी जल संकट 
नगर पालिका की अध्यक्ष मोहिनी शर्मा के प्रतिनिधि और पूर्व विधायक अमर पाल शर्मा ने बैठक में इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में भारी जल संकट है. ऐसे में भूजल संरक्षण के लिए बारिश के पानी को जमीन तक पहुंचाने पर ही कुछ बदलाव हो सकता है.  इसीलिए गृह कर में छूट देने योजना बनाई गई है. 

45 में से सिर्फ 16 हजार ही कर रहे टैक्‍स का भुगतान
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि खोड़ा में करीब 45 हजार भवनों को हाउस टैक्स के नोटिस भेजे जाते हैं.  इनमें से करीब 16 हजार ही टैक्स अदा करते हैं.अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से करदाताओं को गृह कर देने के लिए जागरूक करने में मदद मिलेगी.  अधिक से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने से भूजल स्तर में भी सुधार होगा. नई व्यवस्था में कर पर छूट देने के साथ ही छूटे हुए घरों को भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पालिका ने सूचना जारी की है.

Trending news

;